Move to Jagran APP

Shatrughan Sinha की फिल्म 'विश्वनाथ' का डायलॉग नितिन गडकरी ने किया रिपीट, अनुपम खेर ने की वाहवाही

Shatrughan Sinha Dialogue Nitin Gadkari Anupam Kher फिल्म अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म विश्वनाथ का डायलॉग केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बोला है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसे अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उनकी वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट किया है। नितिन गडकरी एक अच्छे केंद्रीय मंत्री के तौर पर काफी विख्यात है।

By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sun, 02 Jul 2023 04:07 PM (IST)
Hero Image
Shatrughan Sinha Dialogue Nitin Gadkari Anupam Kher
नई दिल्ली, जेएनएन। Shatrughan Sinha Dialogue Nitin Gadkari Anupam Kher: अनुपम खेर और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की नागपुर में मुलाकात हुई है। अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कार्यक्रम का एक संक्षिप्त वीडियो शेयर किया है। अभिनेता अनुपम खेर ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मंच पर एक्ट करने के लिए कहा। इसके बाद, भाजपा नेता ने शत्रुघ्न सिन्हा की 1978 में आई फिल्म विश्वनाथ के डायलॉग बोलकर सभी को चकित कर दिया है।

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

अनुपम खेर और नितिन गडकरी के बीच क्या बातचीत हुई है?

नागपुर में रायसोनी ग्रुप द्वारा आयोजित जीएच रायसोनी मेमोरियल टॉक के एक सेशन के दौरान अनुपम खेर और नितिन गडकरी एक साथ मंच पर बैठे नजर आए। अनुपम ने रविवार को इंस्टाग्राम पर अपनी बातचीत की एक क्लिप शेयर की है। क्लिप की शुरुआत अनुपम खेर कहते है,

"क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि मैं हमेशा बोलता हूं- जिंदगी में कुछ भी हो सकता है। आज मंच पर, अनुपम खेर, नितिन गडकरी जी से एक्टिंग करवाने वाले हैं।" 

शत्रुघ्न सिन्हा की किस फिल्म का डायलॉग नितिन गडकरी ने बोला है?

इसपर केंद्रीय मंत्री ने हंसते हुए हिंदी में कहा, ''राजनेता तो अभिनेता होते हैं।'' अनुपम खेर ने इसपर हंसते हुए जवाब दिया, "नहीं, नहीं। मैं आपको अभिनेताओं और राजनेताओं के बीच का अंतर बताऊंगा, लेकिन पहले, आपको ये डायलॉग पूरे करने होंगे। एक्शन।" इसपर नितिन गडकरी कहते है,

"दीवार का एक डायलॉग बहुत फेमस है, लेकिन मुझे शत्रुघ्न सिन्हा की फिल्म का एक डायलॉग याद है। जली को आग कहते हैं, बुझी को राख कहते हैं, जिस राख से बारूद बने उसे विश्वनाथ कहते हैं।"

अनुपम खेर ने शत्रुघ्न सिन्हा के डायलॉग पर क्या प्रतिक्रिया दी है?

अनुपम ने हंसते हुए कहते है, "वाह-वाह।" केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मुझे फिल्मों में लड़ाई के सीन में दिलचस्पी होती थी।" क्लिप शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा है,

''कल नागपुर में एक कार्यक्रम के तहत आदरणीय नितिन गडकरी जी के साथ अलग-अलग विषयों पर लंबी और दिलचस्प बातचीत का मौका मिला। बहुत सारी चीजें सीखने को मिलीं।' लेकिन उनसे डायलॉग बुलवाना मेरे लिए बहुत दिलचस्प था! इसके लिए धन्यवाद नितिन गडकरी जी!" 

अनुपम खेर फिल्म अभिनेता है। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई है। उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती है।

View this post on Instagram

A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)