No Entry 2: न सलमान, ना फरदीन..., सीक्वल में दिखेगी इन नए एक्टर्स की तिकड़ी, एक ने 'चाचू' को ही कर दिया OUT
19 साल के बाद आखिरकार नो एंट्री (No Entry Sequel) का सीक्वल आ रहा है। साल 2005 में रिलीज हुई फिल्म नो एंट्री एक कल्ट फिल्म मानी जाती है। कहानी डायलॉग्स गाने और कास्टिंग इतनी जबरदस्त थी कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी। अब मेकर्स इसका सीक्वल लाने जा रहे हैं लेकिन नई स्टार कास्ट के साथ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। No Entry 2 Cast: साल 2005 में दिग्गज फिल्ममेकर अनीस बाजमी तमिल फिल्म चार्ली चैपलिन (Charlie Chaplin, 2002) की हिंदी रीमेक 'नो एंट्री' (No Entry) लेकर आए। शायद ही किसी ने अंदाजा लगाया होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस का सिस्टम हिला देगी।
नो एंट्री 2 से कटा पुरानी कास्ट का पत्ता
अनीस बाजमी निर्देशित फिल्म में सलमान खान (प्रेम), अनिल कपूर (किशन) और फरदीन खान (सनी) ने अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी इन्हीं तीनों जिगरी यार पर आधारित थी। फिल्म में बिपाशा बसु, एशा देओल (Esha Deol), सेलीना जेटली, लारा दत्ता, बोमन ईरानी, समीरा रेड्डी और नीता शेट्टी जैसे कई शानदार कलाकारों की टोली ने अपने ह्यूमर से ऑडियंस को हंसा-हंसाकर पेट में दर्द कर दिया था।
'नो एंट्री' ने 2005 में शानदार बिजनेस किया था। वह उस साल की हाएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में से एक थी। फिल्म की कमाई करीब 95 करोड़ थी। नो एंट्री की इतनी जबरदस्त सफलता के बाद लोग सीक्वल के लिए बेताब हैं। काफी समय से फिल्म के सीक्वल पर चर्चा हो रही है। अब खुद मेकर्स ने कास्ट की पोल पट्टी खोल दी है।
यह भी पढ़ें- No Entry 2 से पत्ता कटने पर बौखलाए Anil Kapoor, भाई से हुआ भयंकर झगड़ा, बोनी ने कहा- 'अभी भी बातचीत बंद है'
नो एंट्री 2 में दिखेगी ये तिकड़ी
कुछ महीने पहले खबर आई थी कि नो एंट्री 2 की कास्ट को बदल दिया गया है। फ्रेश कास्ट के साथ सीक्वल को रेडी किया जाएगा। तब चर्चा थी कि सलमान खान को रिप्लेस करने वाले कोई और नहीं बल्कि 'जुड़वा 2' एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) हैं। उस वक्त दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) का नाम भी सामने आया था। अब बोनी कपूर ने न केवल वरुण और दिलजीत को ही नहीं, बल्कि तीसरे नाम को भी कन्फर्म कर दिया है।
बोनी कपूर ने जूम को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह नो एंट्री के सीक्वल में नई तिकड़ी लाने जा रहे हैं। यह तिकड़ी होगी वरुण, दिलजीत और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की। उन्होंने बताया कि क्यों उन्होंने इन तीनों को कास्ट किया है। बोनी ने कहा, "वरुण और अर्जुन बहुत अच्छे दोस्त हैं। उनकी केमिस्ट्री स्टोरी में भी देखने को मिलेगी। आज दिलजीत बहुत बड़े हैं। उनकी फैन-फॉलोइंग गजब की है। मैं इसे आज के समय में प्रासंगिक बनाना चाहता था। इसीलिए मैंने यह कास्टिंग की।"