Nora Fatehi को याद आया अपना संघर्ष का दौर , बोलीं- हालत इतनी बुरी थी कि थेरेपी लेनी पड़ गई थी
नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर के रूप में की थी लेकिन आज वह एक्ट्रेस के रूप में भी खूब जानी जाती हैं । ऐसे में अब अभिनेत्री ने अपने स्ट्रगल वालों दिनों को याद किया और बताया है कि जब वह इंडिया आई थी तो उनके पास महज 5 हजार रुपये थे ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दिलबर गर्ल नोरा फतेही हाल ही में फिल्म 'मडगांव एक्सप्रेस' में नजर आई। इस फिल्म में नोरा का किरदार दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। मूवी में भले ही नोरा फतेही को कम स्क्रीन टाइम मिला है, लेकिन कम समय में ही उन्होंने अच्छा स्क्रीन प्रेजेंस दिखाया है।
नोरा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डांसर के रूप में की थी, लेकिन आज वह एक्ट्रेस के रूप में भी खूब जानी जाती हैं। ऐसे में अब अभिनेत्री ने अपने स्ट्रगल वालों दिनों को याद किया और बताया है कि जब वह इंडिया आई थी तो उनके पास महज 5 हजार रुपये थे।
यह भी पढ़ें- OMG! बोल्ड छवि छोड़ सीधी-साधी कुड़ी बनीं Nora Fatehi, एक-एक तस्वीर से नहीं हटेगी नजर
9 लड़कियों के साथ रहती थी नोरा
माशेबल इंडिया ऑफ द बॉम्बे जर्नी के नए एपिसोड में नोरा ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए बताया है कि जब वह भारत आई थीं तो उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। उन दिनों मैं पांच हजार रुपए लेकर इंडिया आई थी। मैं मुंबई में 9 लड़कियों के साथ एक थ्री BHK फ्लेट में रहती थी।
अंडा और ब्रेड खाकर गुजारे दिन
एक्ट्रेस ने आगे बताया कि उन दिनों मैंने कई दिनों तक एक अंडा, ब्रेड खाकर और दूध पीकर गुजारा किया था। उन्होंने कहा की मैं उस वक्त एक एजेंसी में काम करती थी। जो मेरे घर का किराया देती थी और अपना कमीशन काट लेती थी। वो मेरे लिए बुरा वक्त था। मुझे उस समय थैरेपी की जरूरत पड़ गई थी।'