Move to Jagran APP

Akshay Kumar Box Office Remake: रीमेक किंग हैं अक्षय कुमार, हिट रहे है ज्यादातर साउथ फिल्मों के हिंदी वर्जन

Akshay Kumar Box Office अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के बहुत ही मंझे हुए एक्टर माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर में अब तक 100 से भी ज्यादा फिल्में डिलीवर की हैं जिनमें कुछ साउथ फिल्मों का रीमेक रही हैं।

By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 20 Feb 2023 06:51 PM (IST)
Hero Image
Akshay Kumar Box Office Remake Bollywood Films
नई दिल्ली, जेएनएन। Akshay Kumar Box Office Remake: अक्षय कुमार हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के हाईएस्ट पेड एक्टर्स में से एक हैं। उनकी गिनती ए लिस्ट एक्टर्स की लिस्ट में होती है। फैंस के बीच उनका जबरदस्त क्रेज है। अक्षय कुमार ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने कॉमेडी से लेकर सीरियस, हर तरह के जॉनर की फिल्मों में काम किया है। यह कहना गलत नहीं होगा कि वह ऑल राउंडर अभिनेता हैं।

दो दशक से भी ज्यादा के करियर में फैंस को एंटरटेन करने वाले अक्षय कुमार 24 फरवरी को 'सेल्फी' लेकर आ रहे हैं, जो कि मलयालम फिल्म 'ड्राइविंग लाइसेंस' का रीमेक है। लेकिन उनकी यह पहली फिल्म नहीं है, जो साउथ का रीमेक है। इसके पहले भी उनकी कई फिल्में साउथ साउड से ली गई हैं। आइये जानते हैं अक्षय कुमार की ऐसी ही फिल्मों और उसके बॉक्स ऑफिस हाल के बारे में।

बच्चन पांडे

2022 की एक्शन कॉमेडी फिल्म 'बच्चन पांडे' तमिल फिल्म 'जिगरठंडा' का रीमेक रही है। इस तमिल फिल्म को कार्तिक सुब्बाराज ने डायरेक्ट किया है। जबकि, बच्चन पांडे, फरहाद समजी की डायरेक्ट की गई फिल्म है। 130 करोड़ के बजट से बनी इस मूवी को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। मूवी का कुल कलेक्शन 75 करोड़ तक था।

भूल भुलैया

'भूल भुलैया' अक्षय कुमार के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक है। फिल्म 2007 में रिलीज हुई थी, जो कि उस साल आठवीं हाईएस्ट ग्रॉसिंग हिंदी फिल्म बन कर सामने आई। भूल भुलैया 25 करोड़ के बजट में बनकर तैयार हुई थी। भूल भुलैया 2007 की सुपर हिट फिल्मों में शुमार है, जिसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 84 करोड़ था। आपको बता दें कि भूल भुलैया मलयालम फिल्म मनीचित्राथजू (Manichitrathazhu) का रीमेक है। हिंदी में तो मूवी हिट हो गई, लेकन असल भाषा में मूवी कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी।

राउडी राठौड़

भंसाली प्रोडक्शन के बैनर तले बनी 'राउडी राठौड़' एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म है। फैंस के बीच अक्षय की यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद की गई थी। मूवी में सोनाक्षी सिन्हा के साथ उनकी जोड़ी और एक्शन सीन्स काफी ज्यादा पसंद किए गए थे। राउडी राठौड़ फिल्म प्रभु देवा द्वारा डायरक्ट की गई फिल्म है, जिसे संजय लीला भंसाली और रोनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया था।

राउडी राठौड़ 2006 में आई तेलुगू फिल्म 'विक्रमारकुदू' का रीमेक है। 'राउडी राठौड़' 60 करोड़ के बजट में बनी रीमेक है। लेकिन इसके कमाई अपनी लागत से भी दोगुनी की। फिल्म का कुल कलेक्शन 281 करोड़ पर आकर सिमटा था।

हॉलीडे- ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी

2014 में आई अक्षय कुमार-सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हॉलिडे- ए सोल्जर नेवर ऑफ ड्यूटी' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। यह तमिल फिल्म 'थुपक्की' का हिंदी रीमेक है, जिसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 176 करोड़ था। जबकि, फिल्म बनी कुल 50 करोड़ के बजट पर थी।

कठपुतली

कठपुतली 2 सितंबर, 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की गई फिल्म है। यह तमिल की हिट फिल्म 'रत्सासन' का हिंदी रीमेक है। इसमें अक्षय कुमार के अलावा रकुल प्रीत सिंह और सरगुन मेहता लीड रोल में देखे जा सकते हैं। फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया, जबकि जैकी भगनानी और दीपशिखा देशमुख ने प्रोड्यूस किया है। अक्षय कुमार की यह मूवी भले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज नहीं हुई, मगर ओटीटी पर बहुत पसंद की गई थी।

यह भी पढ़ें: Shiv Thakare: शिव ठाकरे की झोली में आया बड़ा प्रोजेक्ट, सलमान खान की फिल्म से करेंगे डेब्यू!

यह भी पढ़ें: Shah Rukh Khan: एक्टिंग से कब रिटायर होंगे शाह रुख खान? फैन के सवाल पूछने पर किंग खान ने किया खुलासा