अमेरिकन डॉयरेक्टर बनाने जा रहे पॉलिटिशियन पप्पू यादव पर फिल्म
बिहार के मधेपुरा से सांसद रोजश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है। ये फिल्म भारतीय मूल के एक अमेरिकी डायरेक्टर परम गिल बनाने जा रहे हैं।
By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 08 Dec 2015 02:29 PM (IST)
मुंबई। बिहार के मधेपुरा से सांसद रोजश रंजन उर्फ पप्पू यादव के जीवन पर एक फिल्म बनने जा रही है। ये फिल्म भारतीय मूल के एक अमेरिकी डायरेक्टर परम गिल बनाने जा रहे हैं।
'बाहुबली 3' को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानकर होगा बेहद अफसोसपप्पू यादव पर बन रही ये बायोपिक अमरनाथ झा की किताब पर आधारित होगी, जो इस फिल्म की पटकथा भी लिख रहे हैं। परम गिल ने पप्पू यादव पर बायोपिक बनाने के अधिकार हासिल कर लिए हैं। बॉयफ्रेंड की 'हेट स्टोरी 3' देखकर जानिए बिपाशा को क्यों हुर्इ इतनी खुशी
जब परम से पूछा गया कि आखिर उन्होंने पप्पू यादव पर बायोपिक बनाने का निर्णय ही क्यों लिया? इस पर उन्होंने कहा, 'इस पॉलिटिशियन की जिंदगी बहुत मुश्किल और जटिलताओं से भरी रही है। इसी ने मुझे पप्पू यादव पर फिल्म बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पिछड़ी जाति के लोगों की जरूरतों और अधिकारों के लिए काफी लड़ाई लड़ी है। विश्व को उनकी कहानी जाननी चाहिए।''साला खडूस' हो गया पास, क्या सेंसर बोर्ड कर रहा भेदभाव?
ये हैं पप्पू यादवजन अधिकार पार्टी प्रमुख राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिहार के मधेपुरा से सांसद हैं। इससे पहले वह 1991, 1996, 1999 और 2004 में बिहार के अलग-अलग संसदीय क्षेत्रों से लोकसभा के चुनाव जीत चुके हैं।