Move to Jagran APP

Photos: मुहूर्त में हुआ टोटल धमाल, अनिल- माधुरी संग आमिर खान

अनिल कपूर इन दिनों ऐश्वर्या बच्चन स्टारर फन्ने खान की शूटिंग में बिज़ी हैं जबकि माधुरी दीक्षित ने पिछले दिनों मराठी फिल्म साइन की है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 13 Jan 2018 10:36 AM (IST)
Hero Image
Photos: मुहूर्त में हुआ टोटल धमाल, अनिल- माधुरी संग आमिर खान
मुंबई। सिनेमा के परदे पर अपने अभिनय से दिलों को लूटने वाली बॉलीवुड की दिलकश जोड़ी यानि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित करीब 17 साल बाद बड़े परदे पर वापसी करने जा रहे हैं फिल्म टोटल धमाल से लेकिन इसी फिल्म में अजय देवगन का भी गोलमाल होगा, क्योंकि वो अब इस फिल्म के प्रोड्यूसर बन गए हैं।

अजय देवगन इस फिल्म को फॉक्स स्टार स्टूडियो के साथ प्रोड्यूस करेंगे। बोल बच्चन के छह साल बाद ये कोलेबरेशन होगा। अजय पहले से ही इस फिल्म का हिस्सा बन चुके थे लेकिन अब उन्होंने ये नई ज़िम्मेदारी ली है। माना जा रहा है कि फिल्म में उनकी भूमिका वही होगी जो इससे पहले के भाग में संजय दत्त की रही है। इस हिट फ्रेंचाइज़ी धमाल की अगली कड़ी ‘टोटल धमाल‘ को इंद्र कुमार ही डायरेक्टर करेंगे। अनिल और माधुरी की जोड़ी तो इस फिल्म का ख़ास आकर्षण रहेगी। उनके अलावा रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफ़री भी होंगे, जो पहले के भाग में भी रहे हैं। फिल्म सात दिसंबर 2018 को रिलीज़ होगी । मुंबई में इस फिल्म का मुहूर्त हुआ और आमिर खान ने क्लैप दिया।  

इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद थी। इंद्र कुमार के मुताबिक फिल्म में इस बार अनिल और माधुरी का रोमांस नहीं बल्कि लेकिन ये जोड़ी इस बार सिर्फ आपको हंसाने आ रही है। वो माधुरी को अपना लकी चार्म मानते हैं, जिनके साथ माधुरी ने दिल, बेटा और राजा जैसी फिल्में की हैं। कुछ महीने पहले इंद्र कुमार ने माधुरी दीक्षित को टोटल धमाल के लिए अप्रोच किया था। अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की जोड़ी को नब्बे के दशक की बेहतरीन जोड़ी माना जाता रहा है। दोनों ने तेज़ाब, परिंदा, राम लखन, किशन कन्हैया और बेटा जैसी फिल्मों में साथ काम किया। करीब 17 साल पहले अनिल और माधुरी की 'पुकार' आई थी।

यह भी पढ़ें:Box Office: टाइगर ज़िंदा है के 300 करोड़ी सफ़र के बाद ऐसा भी कुछ हुआ

 

अनिल कपूर इन दिनों ऐश्वर्या बच्चन स्टारर फन्ने खान की शूटिंग में बिज़ी हैं जबकि माधुरी दीक्षित ने पिछले दिनों मराठी फिल्म साइन की है। साल 2007 में धमाल बनी थी और बाद में उसका सिक्वल डबल धमाल भी बनाया गया था।