Move to Jagran APP

'लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना हों राहुल गांधी', पोस्ट पर एक्टर बुद्धादित्य मोहंती के खिलाफ शिकायत दर्ज

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddique) की मौत के लिए जिम्मेदार लॉरेंस बिश्नोई के खिलाफ उनके समर्थकों का गुस्सा अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब राहुल गांधी को लेकर एक विवादस्पद पोस्ट सामने आया है। ओडिया एक्टर बुद्धादित्य मोहंती ने राहुल गांधी के खिलाफ एक पोस्ट शेयर किया जिसके सामने आते ही हाहाकार मच गया है। एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Sat, 19 Oct 2024 04:52 PM (IST)
Hero Image
एक्टर बुद्धादित्य मोहंती और कांग्नेस नेता राहुल गांधी

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या (Baba Siddique Murder) ने उनके चाहने वालों को बड़ा सदमा दिया है। उनकी मौत ने राजनीति और फिल्म इंडस्ट्री के क्षेत्र में हाहाकार मचा दिया है। बाबा सिद्दीकी की मौत का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ कि अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को मारने की बातें होने लगीं।

ओडिया एक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज

भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (NSUI) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बारे में सोशल मीडिया पर विवादास्पद पोस्ट करने के आरोप में ओडिया के अभिनेता बुद्धादित्य मोहंती (Buddhaditya Mohanty) के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आरोप है कि बुद्धादित्य मोहंती ने पोस्ट में राहुल गांधी के खिलाफ बात की थी। उसमें कुछ ऐसा लिखा, जिसके सामने आने के बाद लोगों का एक्टर के खिलाफ गुस्सा फूट पड़ा है।

(ओडिया अभिनेता बुद्धादित्य मोहंती)

एनएसयूआई की राज्य इकाई के प्रेसिडेंट उदित प्रधान ने शुक्रवार को कैपिटल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने विवादित पोस्ट शेयर करने के लिए मोहंती के खिलाफ एक्शन लिए जाने की मांग की है। हालांकि, अब इस पोस्ट को हटा दिया गया है और एक्टर ने माफी भी मांग ली है। यहां जानेंगे कि मोहंती की पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ क्या लिखा था।

पोस्ट में लिखी थी ये बात

पीटीआई की खबर के मुताबिक, प्रधान ने कहा कि सोशल मीडिया पोस्ट में मोहंती ने लिखा कि राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का अगला निशाना कांग्रेस सांसद राहुल गांधी होने चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने नेता के खिलाफ ऐसी टिप्पणी बर्दाश्त नहीं करेंगे।

उन्होंने शिकायत के साथ पुलिस को सोशल मीडिया पोस्ट का स्क्रीनशॉट सौंपा है। बतौर पुलिस शिकायत के आधार पर वह इस मामले की जांच कर रहे हैं। 

मोहंती ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर से वह पोस्ट हटा दिया गया है। उधर, मोहंती ने अपने विवादित पोस्ट के लिए माफी मांगी है।

उन्होंने शुक्रवार को फेसबुक पर लिखा, ''राहुल गांधी जी के बारे में मेरी पिछली पोस्ट का उद्देश्य उन्हें निशाना बनाना, नुकसान पहुंचाना या किसी भी तरह से उनका अपमान करना नहीं था। न ही उनके खिलाफ कुछ लिखना था। अनजाने में अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मुझे माफ कर दें। कतई मेरा ऐसा इरादा नहीं था।''

यह भी पढ़ें: '5 करोड़ दो वरना बाबा सिद्दीकी से भी बुरा हाल करेंगे', सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई से फिर मिली धमकी