Israel-Hamas War: 'लोगों को घरों से निकालकर किया शूट', नुसरत भरूचा ने बताया कैसे निकलीं भयंकर मंजर से बाहर
Nushrratt Bharuccha बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा कुछ दिनों पहले इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में फंस गई थीं। एक्ट्रेस इजरायल में थीं और अचानक इस वॉर में वो और उनकी टीम फंस गई थी। वहां से वापस आने के बाद नुसरत ने वहां के हैवानियत से भरे मंजर के बारे में बताया है। नुसरत ने बताया कि वो उस भयंकर माहौल से कैसे बाहर निकलीं।
क्या कहा नुसरत ने?
एक्ट्रेस ने लिखा''पिछले 36 घंटे मेरी मेमोरी में हमेशा याद रहेंगे। इजरायल के हाइफा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इटेंड करने के लिए मैं, मेरी प्रोड्यूसर और हेयर स्टाइलिस्ट 3 अक्टूबर को वहां पहुंचे। कुछ दिनों तक इजरायल में घूमने और वहां की हिस्टॉरिक प्लेसेज पर जाने के बाद मैंने मेरे दोस्तों के साथ डिनर किया। मैंने अपने इजरायली को-एक्टर्स ताशी और आमिर के साथ हमारी फिल्म 'अकेली' के हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट होने पर खुशी जताई। हमने एक दूसरे को बाय कहा और एक दूसरे के साथ दोबारा काम करने की बात कही। हम अगले ही दिन निकलने वाले थे। लेकिन शनिवार की सुबह पिछली रात की तरह हसीन नहीं थी। धमाके की आवाज से हमारी नींद खुली। जब हमने देखा, तो हम डरे हुए थे।''
View this post on Instagram
सुरक्षित रखने के लिए बेसमेंट में ले जाया गया
वीडियो जारी कर किया सभी का धन्यवाद
इसके साथ ही नुसरत ने वीडियो अपलोड करते हुए उन सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी सलामती की दुआ मांगी। एक्ट्रेस ने कहा, ''आपने मेरी सलामती की दुआ मांगी। मैं वापस आ चुकी हूं, घर पर हूं, सेफ हूं। मैं ठीक हूं। लेकिन दो दिन पहले जब मैं होटल में थी तो धमाके की आवाज से उठी। मैं पहले कभी ऐसी सिचुएशन में नहीं रही। लेकिन आज जब मैं अपने घर मे उठी हूं बिना किसी साउंड के, किसी डर के, ये महसूस करते हुए कि अगल बगल कोई खतरा नहीं है, तो मुझे समझ आ रहा है कि ये कितनी बड़ी बात है।''
View this post on Instagram