Move to Jagran APP

Israel-Hamas War: 'लोगों को घरों से निकालकर किया शूट', नुसरत भरूचा ने बताया कैसे निकलीं भयंकर मंजर से बाहर

Nushrratt Bharuccha बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा कुछ दिनों पहले इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में फंस गई थीं। एक्ट्रेस इजरायल में थीं और अचानक इस वॉर में वो और उनकी टीम फंस गई थी। वहां से वापस आने के बाद नुसरत ने वहां के हैवानियत से भरे मंजर के बारे में बताया है। नुसरत ने बताया कि वो उस भयंकर माहौल से कैसे बाहर निकलीं।

By Karishma Lalwani Edited By: Karishma Lalwani Updated: Tue, 10 Oct 2023 06:51 PM (IST)
Hero Image
Nushrratt Bharuccha recount her ordeal in Israel
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन के युद्ध चल रहा है। दोनों देशों के बीच हो रही जंग के बीच नुसरत भरुचा, इजरायल में फंस गई थीं। जब तक वह सुरक्षित वापस नहीं आ गईं, तब तक उनकी फैमिली और फैंस काफी परेशान रहे। नुसरत वहां से सही सलामत अपने देश लौट आईं, लेकिन उनके चेहरे पर डर साफ नजर आ रहा था। इजरायल से वापस आने के बाद नुसरत ने पहला स्टेटमेंट जारी किया है।

एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर वहां के हालात के बारे में बताया है। नुसरत ने इंडियन गवर्नमेंट का शुक्रिया अदा किया। साथ ही ये भी बताया कि वहां पर असल में उनके साथ क्या हुआ था। इसके साथ ही उन्होंने टेक्स्ट स्टेटमेंट भी जारी किया है, जिसमें वहां के हालात का बारीकी से जिक्र किया है।

क्या कहा नुसरत ने?

एक्ट्रेस ने लिखा

''पिछले 36 घंटे मेरी मेमोरी में हमेशा याद रहेंगे। इजरायल के हाइफा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल इटेंड करने के लिए मैं, मेरी प्रोड्यूसर और हेयर स्टाइलिस्ट 3 अक्टूबर को वहां पहुंचे। कुछ दिनों तक इजरायल में घूमने और वहां की हिस्टॉरिक प्लेसेज पर जाने के बाद मैंने मेरे दोस्तों के साथ डिनर किया। मैंने अपने इजरायली को-एक्टर्स ताशी और आमिर के साथ हमारी फिल्म 'अकेली' के हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सिलेक्ट होने पर खुशी जताई। हमने एक दूसरे को बाय कहा और एक दूसरे के साथ दोबारा काम करने की बात कही। हम अगले ही दिन निकलने वाले थे। लेकिन शनिवार की सुबह पिछली रात की तरह हसीन नहीं थी। धमाके की आवाज से हमारी नींद खुली। जब हमने देखा, तो हम डरे हुए थे।''

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

सुरक्षित रखने के लिए बेसमेंट में ले जाया गया

नुसरत ने बताया कि जिस होटल में वो और उनकी टीम ठहरे थे, वह इंडियन एम्बेसी से दो किलोमीटर की दूरी पर था। कोई ट्रांसपोर्ट न होने की वजह से हम वहां तक जा भी नहीं पा रहे थे। फिर हमे हमास मिलिटेंट्स द्वारा हमला किए जाने की जानकारी मिली। रैंडमली किसी भी गाड़ी को आग लगा दी जा रही थी। लोगों को उनके घरों से बाहर निकालकर गोली मारी जा रही थी। सबको सुरक्षित रखने के लिए बेसमेंट में ले जाया गया। जब हमे पता चला कि फ्लाइट्स भी कैंसिल हैं, तो डर के मारे हमने अपने लोगों को फोन करना शुरू किया ताकी हमारी मदद हो सके।

वीडियो जारी कर किया सभी का धन्यवाद

इसके साथ ही नुसरत ने वीडियो अपलोड करते हुए उन सभी का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनकी सलामती की दुआ मांगी। एक्ट्रेस ने कहा, ''आपने मेरी सलामती की दुआ मांगी। मैं वापस आ चुकी हूं, घर पर हूं, सेफ हूं। मैं ठीक हूं। लेकिन दो दिन पहले जब मैं होटल में थी तो धमाके की आवाज से उठी। मैं पहले कभी ऐसी सिचुएशन में नहीं रही। लेकिन आज जब मैं अपने घर मे उठी हूं बिना किसी साउंड के, किसी डर के, ये महसूस करते हुए कि अगल बगल कोई खतरा नहीं है, तो मुझे समझ आ रहा है कि ये कितनी बड़ी बात है।''

View this post on Instagram

A post shared by Nushrratt Bharuccha (@nushrrattbharuccha)

उन्होंने आगे कहा, ''हम कितने लकी हैं, हम कितने भाग्यशाली हैं। हम एक ऐसे देश में हैं कि हम सेफ हैं, प्रोटेक्टेड हैं। हमें एक पल लेना चाहिए और भारत की सरकार को धन्यवाद देना चाहिए। इंडियन एम्बेसी को, इजरायल एम्बेसी को शुक्रिया कहना चाहिए। जिनकी वजह से हम सुरक्षित अपने घरों में रह पा रहे हैं।''