Move to Jagran APP

Nushrratt Bharuccha के हाथ से कैसे फिसली 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली ये फिल्म, वजह जान घूम जाएगा दिमाग

नुसरत भरूचा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। टीवी से करियर शुरू करके उन्होंने बॉलीवुड तक का सफर तय किया। चंद फिल्मों के साथ ही उन्होंने पहचान बना ली। इनमें प्यार का पंचनामा ड्रीम गर्ल और अकेली जैसी कई फिल्में शामिल हैं। एक्ट्रेस अपनी शानदार एक्टिंग के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली फिल्म के लिए भी शॉर्टलिस्ट हुई थीं लेकिन ये उनके हाथ से फिसल गई।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 17 May 2024 06:16 PM (IST)
Hero Image
नुसरत भरूचा के हाथ से कैसे फिसली 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली ये फिल्म, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नुसरत भरूचा मंझे हुए कलाकारों में गिनी जाती हैं। टीवी से करियर शुरू करने वाली नुसरत ने फिल्म इंडस्ट्री तक सफर, अपने दम पर तय किया। अब तक एक्ट्रेस प्यार का पंचनामा, ड्रीम गर्ल और अकेली जैसी कई हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। टीवी में 6 साल काम करने के बाद उन्होंने फिल्म संतोषी मां के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया।

नुसरत भरूचा को इंडस्ट्री में पहचान LSD, प्यार का पंचनामा और सोनू के टीटू की स्वीटी ने दिलाई। हालांकि, ये बात कम ही लोग जानते है कि एक्ट्रेस 8 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली ब्लॉकबस्टर हॉलीवुड फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए शॉर्टलिस्ट हुई थीं।

यह भी पढ़ें- Akelli OTT: थिएटर रिलीज के 8 महीने बाद ओटीटी पर आई नुशरत भरूचा की 'अकेली', इस प्लेटफॉर्म पर उठाइए थ्रिल का मजा

लीड रोल के लिए हुई थीं शॉर्टलिस्ट

स्लमडॉग मिलियनेयर साल 2008 में आई थी। फिल्म दुनियाभर में पसंद की गई थी। सबसे प्रतिष्ठित एकेडमी अवॉर्ड्स में फिल्म को नॉमिनेट किया गया था। स्लमडॉग मिलियनेयर को ऑस्कर अवॉर्ड्स में 10 अलग- अलग कैटेगरी में नॉमिनेशन मिले थे। इनमें से 8 कैटेगरी में इस फिल्म ने जीत हासिल की थी। नुसरत भरूचा को नुसरत भरूचा में लीड रोल के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था, जिसे फिल्म में फ्रीडा पिंटो ने निभाया था।

इस वजह से हाथ से फिसली फिल्म

स्लमडॉग मिलियनेयर के लिए नुसरत भरूचा ने ऑडिशन दिया था। नुसरत, फ्रीडा पिंटो के साथ फिल्म के लिए शॉर्टलिस्ट भी हो गई थीं, लेकिन उन्हें फाइनल नहीं किया गया। नुसरत भरूचा ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि स्लमडॉग मिलियनेयर में उन्हें उनके लुक की वजह से नहीं लिया गया। फिल्म की टीम ने उनसे कहा कि वो कहीं से भी झोपड़पट्टी से आई हुई नहीं लगती हैं।

यह भी पढ़ें- Nushrratt Bharuccha Back Mumbai: इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा सही सलामत भारत लौटीं, एक्ट्रेस के चेहरे पर दिखा डर

नुसरत के चेहरे ने छीनी फिल्म

नुसरत भरूचा ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस संग बातचीत में कहा,  "मुझे लगता है कि मेरी इमेज दूसरों की धारणाओं में उलझ कर रह गई है। मैं ऑस्कर विनिंग फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' की लीड एक्ट्रेस के लिए फ्रीडा पिंटो के साथ चुनी गई लड़कियों में से एक थी, लेकिन मेरे लुक्स की वजह से मुझे फाइनल नहीं किया गया। डायरेक्टर डैनी बॉयल की टीम ने मुझे बैठाया और समझाया कि मैं किसी झुग्गी-झोपड़ी इलाके से आने वाली लड़की की तरह नहीं दिखती हूं। मुझे बताया गया कि मैं बहुत अच्छी एक्ट्रेस हूं और सब कुछ परफेक्ट है, सिवाय इसके कि मेरा लुक किरदार के साथ फिट नहीं बैठता है।"