Nutan की वो आखिरी फिल्म, जो 6 साल में बनकर हुई तैयार, रिलीज से पहले दो सितारे छोड़ चुके थे दुनिया
Nutan Death Anniversary 21 फरवरी 1991 को मात्र 54 साल की उम्र में नूतन का ब्रेस्ट कैंसर से निधन हो गया था। चार दशकों तक सिनेमा पर राज करने वाली नूतन ने 80 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। वह पांच बार फिल्मफेयर अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी थीं। उनकी आखिरी फिल्म इंसानियत थी जिसमें अमिताभ बच्चन ने भी काम किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Nutan Death Anniversary: सांवला रंग, दुबला-पतला शरीर और बेशुमार आकर्षण से भरी एक बच्ची ने जब सिनेमा में कदम रखा तो किसी को नहीं मालूम था कि वह टॉप एक्ट्रेसेज को पीछे करके खुद बेहतरीन अदाकाराओं की लिस्ट में शुमार हो जाएंगी। हम बात कर रहे हैं 50, 60, 70 और 80 के दशक में अपनी अदायगी दिखा चुकीं नूतन (Nutan) की।
काजोल (Kajol) की मौसी और तनुजा (Tanuja) की बहन नूतन सिनेमा की फाइनेस्ट एक्ट्रेसेज में से एक थीं। उनकी अदाएगी का हर कोई दीवाना था। कैमरे के सामने जिस तरह वह किसी भी किरदार को जीती थीं, वह काबिल-ए-तारीफ था। आज भले ही वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिल्मों में अपनी भूमिकाओं के द्वारा वह फैंस के दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगी।
19 की उम्र में किया डेब्यू
4 जून 1936 को बॉम्बे में जन्मीं नूतन के पिता कुमारसेन समर्थ जाने-माने फिल्ममेकर हुआ करते थे और उनकी मां शोभना समर्थ सिनेमा की उम्दा कलाकार थीं। ऐसे में नूतन के रग-रग में एक्टिंग का कीड़ा होना कोई बड़ी बात नहीं थी।
उन्होंने मात्र 14 साल की उम्र में बतौर लीड अपना एक्टिंग करियर शुरू किया और उनकी पहली फिल्म थी 'हमारी बेटी', जिसे उनकी मां ने ही निर्देशित किया था। हालांकि, वह पहली बार पर्दे पर अपने पिता की फिल्म 'नल दमयंती' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट दिखी थीं। उस वक्त वह सिर्फ 9 साल की थीं।
यह भी पढ़ें- Nutan Death Anniversary: बचपन में 'बदसूरत' बुलाने पर मां के सामने खूब रोई थीं नूतन, बड़े होकर दिया करारा जवाब