ओलंपिक मेडलिस्ट Manu Bhaker पर अगर बनती है फिल्म, कौन-कौन एक्ट्रेसेज होंगी मेकर्स की पहली पसंद?
पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) में भारत का गौरव बढ़ाने वालीं निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) का नाम इस वक्त सुर्खियों में बना हुआ है। बेशक 25 मीटर एयर पिस्टल में मनु का निशाना चूक गया लेकिन उनके जज्बे को हर कोई सलाम कर रहा है। ऐसे में फिल्मी गलियारे में कहीं न उनकी बायोपिक की भी चर्चा तेजी से हो रही होगी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। खेल जगत की बड़ी उपलब्धियों पर हमेशा से हिंदी सिनेमा के फिल्ममेकर्स पैनी नजर रखते हैं। जब बात ओलंपिक की होती है तो निर्माताओं के लिए कंटेंट की भरमार हो जाती है। इस वक्त भारतीय निशानेबाज मनु भाकर (Manu Bhaker) की कहानी पर कोई न कोई फिल्ममेकर मूवी बनाने की प्लानिंग में लगा हुआ होगा।
पेरिस ओलंपिक में (Paris Olympics 2024) दो कांस्य पदक जीतकर इतिहास रचने वालीं मनु शनिवार को 25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में चुक गईं, लेकिन उनकी बायोपिक (Manu Bhaker Biopic) के लिए पूरा मसाला अब तैयार है। एक सवाल ये भी उठता है कि अगर मनु भाकर पर फिल्म बनती है तो उसमें कौन-कौन एक्ट्रेस उनका किरदार निभा सकती हैं। आइए उनकी लिस्ट चेक करते हैं।
बड़े पर्दे पर कौन बनेगा मनु भाकर
कृति सेनन (Kriti Sanon)
मौजूदा समय में कृति सेनन इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक मानी जाती हैं। इस साल तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया और क्रू जैसी फिल्मों के जरिए कृति ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काटा है। ऐसे में अगर देखा जाए तो बड़े पर्दे पर वह मनु भाकर की भूमिका को निभा सकती हैं।ये भी पढे़ें- Paris 2024 Olympics: सिनेमा में हॉकी का इतिहास पुराना, कब बनी राष्ट्रीय खेल पर पहली फिल्म?
श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor)
हॉरर कॉमेडी स्त्री 2 (Stree 2) को लेकर फिलहाल श्रद्धा कपूर का नाम चर्चा में बना हुआ है। लेकिन अगर उनको मौका दिया जाए सिल्वर स्क्रीन पर मनु भाकर बनने का तो शायद ही वह इसे गवांएगी। ओलंपिक मेडलिस्ट के रोल में कहीं न कहीं श्रद्धा काफी हद तक सूट करेंगीं। ऐसे में अगर मनु भाकर की बायोपिक बनती है तो मेकर्स के लिए श्रद्धा कपूर पहली पसंद रह सकती हैं। बता दें कि भारतीय बैडमिंटन सनसनी साइना नेहवाल की बायोपिक के लिए भी श्रद्धा का नाम चर्चा में रहा था।