OMG 2 अक्षय कुमार की नयी फिल्म ओह माय गॉड 2 जल्द ही रिलीज होने वाली है। ट्रेलर में अक्षय भगवान शिव के एक कण के रूप में दिखाई दिए थे जिसके बाद से ही फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। अक्षय की कई फिल्में ऐसे भी हैं जन्में एक्टर ने मुख्य भूमिका न निभाकर बतौर सपोर्टिंग रोल में काम किया है। जानिये अक्षय की ऐसी फिल्मों के नाम।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Tue, 08 Aug 2023 03:08 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म ओह माय गॉड 2(OMG 2) 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी मुख्य किरदार निभा रहे हैं, जबकि अक्षय कुमार ने शिव के गण का रोल निभाया है, जो पंकज के किरदार की मदद के लिए आता है।
देखा जाए तो अक्षय का किरदार कहानी के केंद्र में नहीं है, वो कहानी को आगे बढ़ाने में पंकज के किरदार को सपोर्ट करता है। कुछ इसी तरह का किरदार उन्होंने ओह माय गॉड में निभाया था, जिसमें मुख्य भूमिका में परेश रावल थे। अक्षय उन कलाकारों में से हैं, जो फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाते रहे हैं, मगर रोल की लम्बाई से इतर कहानी पर छाये रहते हैं। एक्टर की फिल्म
ओह माय गॉड 2 जल्दी ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
द शौकीन्स
कहानी तीन बुजुर्गों की है, जो अपनी रोजमर्रा की जिंदगी से ऊब चुके हैं और छुट्टियां मनाने मॉरीशस जाते हैं। बुजुर्गों के किरदार में अनुपम खेर, अन्नू कपूर और पीयूष मिश्रा थे। वहां उनकी मुलाकात अहाना (लीसा हेडन) से होती है, जो जवान है और तीनों उसे लुभाने की कोशिश करते हैं। इस फिल्म में
अक्षय कुमार ने कुछ काल्पनिक अतिरंजना के साथ खुद का किरदार निभाया है, लेकिन एक ट्विस्ट के साथ। वह सीक्रेट रूप से अल्कोहलिक होते हैं। फिल्म में अक्षय कुमार काफी बिंदास और खुराफाती अंदाज में फिल्म में नजर आये थे।
एन एक्शन हीरो
आयुष्मान खुराना और
जयदीप अहलावत की फिल्म 'एन एक्शन हीरो' एक अंडररेटेड फिल्म रही थी। फिल्म की कहानी काफी हटके थी, भले ही थिएटर में इस मूवी को ज्यादा ऑडिएंस नहीं मिली, पर जब यह फिल्म
'नेटफ्लिक्स' पर आई तो इसे खूब देखा गया। जैसा कि फिल्म का नाम है, यह एक्शन से भरपूर थी। इस फिल्म में अक्षय का सरप्राइजिंग कैमियो था, जिसे रिलीज से पहले छिपाकर रखा गया था। अक्षय भले ही एक छोटे से किरदार में नजर आए थे, लेकिन वो सीन काफी एंटरटेनिंग था।
अतरंगी रे
धनुष और सारा अली खान की फिल्म 'अतरंगी रे' एक अलग तरह की फिल्म थी, जिसमें अक्षय ने सेकंड लीड रोल निभाया था। फिल्म की कहानी काफी अलग और रोचक रही थी और अक्षय का किरदार उससे भी ज्यादा दिलचस्प। अक्षय का कैरेक्टर भले ही सेकंड लीड रहा हो, लेकिन उनके किरदार के बिना फिल्म अधूरी थी। आप इस फिल्म को
Disney+ hotstar पर देख सकते हैं।
ढिशूम
जॉन अब्राहम और
वरुण धवन की एक्शन फिल्म 'ढिशूम' में अक्षय का एक छोटा, लेकिन महत्वपूर्ण किरदार था। वो एक गे किरदार में नजर आए थे, जो जॉन और वरुण को उनके क्रिकेटर को ढूंढ़ने के मिशन में मदद करता है। अक्षय ने इस छोटे से रोल में भी लोगों को न सिर्फ हंसाया, बल्कि अपने एक्टिंग का बेहतरीन नमूना भी पेश किया। इस किरदार को लेकर इंटरव्यू में अक्षय ने यह भी कहा था कि वह इस फिल्म में
समलैंगिक किरदार निभाकर खुश हैं।
नाम शबाना
अक्षय की दमदार स्पेशल एपीयरेंस का सबसे बढ़िया नमूना
नीरज पांडेय की फिल्म नाम शबाना है, जो बेबी का स्पिन ऑफ है। नाम शबाना में लीड रोल
तापसी पन्नू ने निभाया था, जबकि अक्षय ने इसमें स्पेशल एपीयरेंस किया था। अक्षय का कुछ मिनट का एपीयरेंस इस फिल्म के लिए कमाल साबित हुआ था और फिल्म के लिए टर्निंग प्वाइंट रहा।