OMG 2: अक्षय कुमार की फिल्म के समर्थन में उतरे विवेक अग्निहोत्री, मेंबर होने के बावजूद साधा CBFC पर निशाना
OMG 2 इस साल की सबसे बड़ी टक्कर फिल्मी पर्दे पर इस शुक्रवार देखने को मिलेगी। जहां अक्षय कुमार की ओह माय गॉड-2 और सनी देओल की गदर 2 बड़े पर्दे पर टकराएगी। अब हाल ही में निर्देशक और CBFC के मेंबर विवेक अग्निहोत्री omg 2 के सपोर्ट में उतरें और उन्होंने सीबीएफसी द्वारा अक्षय कुमार के किरदार में किये गए बदलाव को गलत बताया है।
अक्षय कुमार के किरदार में किये गए बदलाव को सही नहीं मानते विवेक अग्निहोत्री
उन्होंने आगे कहा कि मुझे ये बात नहीं समझ आती है कि उन्होंने फिल्म में 27 कट के लिए क्यों कहा। इसका निर्णय सीबीएफसी क्यों ले रहा है।नहीं, ये बिल्कुल भी सही नहीं है। मैं इससे बिल्कुल सहमत नहीं हूं। पहली बात तो, मैं खुद CBFC का पार्ट हूं, लेकिन इसके बिल्कुल खिलाफ हूं। सीबीएफसी किसी भी चीज को करने के लिए दबाव नहीं बना सकती। आज जो भी हो रहा है, वह सोशल रिलीजियस के प्रेशर की वजह से हो रहा है। आजकल हर कोई इस बात को समझ गया है कि सीबीएफसी बहुत कमजोर हो चुका है, जो प्रेशर में आ जाता है
CBFC होना ही नहीं चाहिए- विवेक अग्निहोत्री
आपको बता दें कि एडवांस बुकिंग में अक्षय कुमार की फिल्म अभी भी बहुत ही पीछे चल रही है। फिल्म ने टोटल 1.30 करोड़ के आसपास का एडवांस बुकिंग में कलेक्शन किया है। इस बात की उम्मीद लगाई जा रही है कि फिल्म अपने पहले दिन पर 4 से 5 करोड़ की ओपनिंग करेगी।हालांकि, मैं खुद सेंट्रल बोर्ड ऑफ सर्टिफिकेशन का हिस्सा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि कोई सीबीएफसी होना ही नहीं चाहिए। मैं मूवीज पर बैन लगे और उन्हें बॉयकॉट करने के सख्त खिलाफ हूं। मुझे लगता है कि अपनी बात कहने की हर किसी को स्वतंत्रता होनी चाहिए। मुझे लगता है कि हेट स्पीच की अनुमति भी होनी चाहिए। एक फिल्म मेकर का क्या इंटेंशन होगा। अगर कोई गलत इंटेंशन नहीं है, तो फिर इसे जाने दो।