Omkara के 15 वर्ष हुए पूरे, 'बीड़ी जलइले' गाने को लेकर विवेक ओबेरॉय ने कही ये बात
विवेक ओबरॉय कहते है बहुत ठंडी थीl हमने रात भर शूट कियाl जब पहली बार हमने गाना देखा तो सभी लोग गाने पर डांस करने लगे थेl इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया थाl बिपाशा सैफ दीपक डोबरियाल और मैं गाने पर डांस कर रहे थेl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 29 Jul 2021 07:16 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म ओमकारा को रिलीज हुए 15 वर्ष हो गए हैंl विवेक ओबरॉय ने अब फिल्म से जुड़े गाने 'बीड़ी जलइले' को याद कर बताया है कि यह गाना किस प्रकार बना थाl विवेक ओबेरॉय ने कई फिल्मों में काम किया है और उनकी फिल्मों के कई गाने सुपरहिट हुए हैंl उनके करियर का सबसे लोकप्रिय गाना 'बीड़ी जलइले' है जो कि फिल्म ओमकारा से हैl यह गाना आज भी कई पार्टियों में बजता हैl फिल्म को रिलीज हुए 15 वर्ष हो गए हैंl
अब विवेक ओबेरॉय ने यादकर बताया है कि इस फिल्म की शूटिंग का अनुभव कैसा थाl इस बारे में विवेक ओबरॉय कहते है, 'यह गाना बहुत ही शानदार थाl विशाल भाई इस फिल्म के लिए कुछ ऐसा ही खास करना चाहते थेl' इस बारे में आगे बताते हुए विवेक कहते है, 'विशाल गुलजार साहब के पास गए और उन्होंने गाने के बोल लिखने का निवेदन कियाl उन्होंने गुलजार साहब से कहा कि उन्हें एक हिट गाना चाहिएl यह गाना सिर्फ अच्छा हो लेकिन यह हिट भी होl तभी गुलजार साहब को यह लाइनें याद आई और सभी को लगा कि यह गाना बहुत अच्छा बनेगाl'
विवेक ओबेरॉय ने आगे बताया, 'यह गाना वाई में शूट किया गया था और सेट इस प्रकार बनाया गया था कि यह उत्तर प्रदेश के किसी छोटे इलाके की तरह लगेl' विवेक ओबरॉय कहते है, 'बहुत ठंडी थीl हमने रात भर शूट कियाl जब पहली बार हमने गाना देखा तो सभी लोग गाने पर डांस करने लगे थेl इस गाने को गणेश आचार्य ने कोरियोग्राफ किया थाl बिपाशा, सैफ, दीपक डोबरियाल और मैं गाने पर डांस कर रहे थेl जब भी भी यह गाना बजताl हम सब डांस करने लगतेl बहुत ठंडी पड़ रही थी और रात भी हो गई थीl इसके बावजूद हम सब नाच रहे थेl'
बीड़ी जलइले गाना वाकई काफी लोकप्रिय हैl यह आज भी काफी पसंद किया जाता हैl इस गाने में बिपाशा बसु ने शानदार डांस किया थाl