Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

National Cinema Day पर फिल्मों की हुई चांदी, एडवांस बुकिंग में फुकरे 3, जवान और मिशन रानीगंज के शोज हाउसफुल

National Cinema Day 2023 Advance Booking Report नेशनल सिनेमा डे पर बीते साल कई फिल्मों की चांदी हुई थी। एक दिन के लिए सभी थिएटर्स में फिल्मों के टिकट के दाम 75 रुपये कर दिए गए थे। अब एक बार फिर नेशनल सिनेमा डे सेलिब्रेट किया जा रहा है। जिसका फायदा सबसे ज्यादा जवान मिशन रानीगंज और फुकरे 3 को मिल रहा है।

By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali ChandraUpdated: Thu, 12 Oct 2023 04:37 PM (IST)
Hero Image
नेशनल सिनेमा डे पर फिल्मों की चांदी, (Instagram Image)

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। National Cinema Day 2023 Advance Booking Report: नेशनल सिनेमा डे की धूम थिएटर्स में साफ दिखाई दे रही है। बीते साल मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने पहली बार इस फेस्टिवल को शेयर किया, जिसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। वहीं, अब एक बार फिर नेशनल सिनेमा डे वापस लौट आया है।

नेशनल सिनेमा डे पर बीते साल सभी फिल्मों के टिकट के दाम 75 रुपये रखे गए थे, ताकि दर्शकों को थिएटर्स तक लाया जा सके। अब 2023 में कल यानी 13 अक्टूबर को सिनेमा का ये खास दिन सेलिब्रेट किया जा रहा है। जिसने सुस्त पड़े सभी फिल्म के बिजनेस में फुर्ती ला दा है।

यह भी पढ़ें- National Cinema Day 2023: बस 99 रुपये में देखें कोई भी फिल्म, नेशनल सिनेमा डे पर भारी छूट, जानें डिटेल्स

किन फिल्मों की हुई चांदी

नेशनल सिनेमा डे ने लगभग सभी फिल्मों की चांदी कर दी है। एडवांस बुकिंग में ज्यादातर फिल्में छप्परफाड़ कमाई कर रही है। इनमें सबसे ज्यादा फायदा जवान, फुकरे 3 और मिशन रानीगंज को मिल रहा है। इन फिल्मों के शोज हाउसफुल जा रहे हैं।

हाउसफुल हुए फिल्मों के शो

नेशनल फिल्म टिकट बुकिंग साइट बुक माय शो पर जाकर देखें तो फिल्मों के लगभग सारे शो 12 अक्टूबर को ही भर चुके हैं। दिल्ली में जवान, फुकरे 3 और मिशन रानीगंज को लेकर जो, तस्वीर सामने आई वो हैरान करने वाली है। इन सभी फिल्मों लगभग सभी शो के टिकट भर चुकी है।

जवान- 

कितने कम होंगे टिकटों के दाम ?

नेशनल सिनेमा डे पर टिकटों के दाम काफी कम कर दिए गए है। किसी भी फिल्म को देखने के लिए 100 रुपये से भी कम खर्च करने होंगे। नेशनल सिनेमा डे में हिस्सा लेने वाले सभी मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन थिएटर्स में 13 अक्टूबर को फिल्मों के टिकट के दाम महज 99 रुपये होंगे। इसमें रेक्नाइलर और प्रीमियम सीट शामिल नहीं है।

फुकरे 3-

किन नेशनल चेन में देख सकते हैं फिल्म ?

सिनेमा के इस फेस्टिवल में 4000 स्क्रीन्स शामिल है। इनमें पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवी टाइम, वेव, एम3के और डीलाइट समेत कई मल्टीप्लेक्स और थिएटर्स शामिल है।

यह भी पढ़ें- Jawan Worldwide Collection: शाह रुख के स्टारडम का 'जवान' ने उठाया फायदा, वर्ल्डवाइड बिजनेस थमने को नहीं तैयार

मिशन रानीगंज-