Mother's Day के मौके पर Saira Banu को आई मां की याद, फोटो शेयर कर लिखा- 'अल्लाह ने मुझे जीवन में...'
महिला सुपर स्टार अभिनेत्रियों की जब बात होती है तो सबसे पहले नसीम बानो का नाम आता है। कहा जाता है कि नसीम बानो स्कूल भी जाती थी जो पालकी में बैठकर जाती थी। नसीम बानो सायरा बानो की मां थी। उनका जन्म 4 जुलाई 1916 को दिल्ली के एक रईस परिवार में हुआ था। मदर्स डे के मौके पर सायरा ने सोशल मीडिया पर उनकी कुछ तस्वीरें साझा क।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आज यानी 12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे (Mother's Day) मनाया जा रहा है। ये दिन हर साल मई के दूसरे रविवार को ही मनाया जाता है। इसकी शुरुआत सबसे पहले अमेरिका में हुई थी। इसके बाद यह यूरोप और भारत सहित कई देशों में मनाया जाने लगा और आज दुनियाभर में मनाया जाता है। सुबह से ही सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी मां के साथ पोस्ट करता नजर आ रहा है।
आमजन से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भी इंस्टाग्राम पर अपनी मांओं के साथ फोटोज शेयर कर रहे हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस सायरा बानो खान (Saira Banu Khan) ने भी इंस्टा पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने अपनी मां की तस्वीरें शेयर की है और इसी के साथ एक लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है।
यह भी पढ़ें- Mother's Day 2024: पहली बार मदर्स डे सेलिब्रेट करेंगी ये एक्ट्रेसेज, जानें कौन-कौन है इस लिस्ट में
सायरा बानो ने शेयर की मां की तस्वीर
अभिनेत्री ने 8 फोटो शेयर की है, कइयों में वह भी नसीम बानो (Naseem Banu) के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। तो वहीं कुछ में सिर्फ और सिर्फ नसीम बानो ही दिखाई दे रही हैं और कैप्शन में लिखा- मेरी प्यारी मां ने एक खूबसूरत दुनिया में मेरे पूरे अस्तित्व की निगरानी की। अल्लाह ने मुझे जीवन में जो कुछ भी दिया है, मैं उसका ऋणी हूं। हम 4 लोगों का परिवार था, मेरी दादी शमशाद अब्दुल वहीद खान, उनकी बहन खुर्शीद बेगम, अप्पाजी और मेरा भाई सुल्तान अहमद। दुर्भाग्य से अपरिहार्य परिस्थितियों के कारण हम एकल अभिभावक परिवार थे।
मैं "परी चेहरा" नसीम बानो जी के बारे में बात कर रही हूं, जो पहली महिला सुपरस्टार हैं, जिन्होंने सोहराब मोदी के ऐतिहासिक "पुकार" के साथ अपनी प्रशंसा का शानदार सिलसिला शुरू किया था। जहां उन्होंने महारानी नूरजहां का किरदार निभाया था। मुझे दिलीप साहब और अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गजों की याद आती है, जब उनसे सबसे खूबसूरत महिला के बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने स्पष्ट रूप से अप्पाजी का नाम बताया था।