क्रिस्टोफर नोलन से जब दूसरे शॉट के लिए कहा जाता तो मिलता था ये जवाब, Oppenheimer के एक्टर्स ने साझा किया अनुभव
Oppenheimer क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म ओपेनहाइमर रिलीज के लिए तैयार है। नोलन की फिल्मों को अक्सर जटिल माना जाता है। मगर पर्दे की व जटिलता फिल्म के सेट पर कहीं नजर नहीं आती। ओपेनहाइमर के कलाकार मैट डेमन और एमिली ब्लंट ने बताया कि सेट का माहौल कैसा होता है। फिल्म में किलियन मर्फी टाइटल रोल में हैं जो अमेरिकी परमाणु बम के जनक फिजिसिस्ट ओपेनहाइमर का है।
नोलन के साथ फिर काम करना चाहूंगा- मैट डेमन
फिल्म ओपनहाइमर में लेफ्टिनेंट जनरल लेसली ग्रोव्स का अहम किरदार निभा रहे एक्टर मैट डेमन ने नोलन के डायरेक्शन स्किल्स की तारीफ की। डेमन ने कहा-नोलन आपके किरदार के बारे सबकुछ बताते हैं। जब आप सीन करने जाएंगे तो आपके पास इतनी जानकारी होगी कि आपको किसी चीज की चिंता करने की जरूरत नहीं है। नोलन फिल्म को अच्छे से फिल्माना जानते हैं। जब आप उन्हें दूसरा शॉट लेने के लिए कहते हैं तो वो बिना आनाकानी के कहते हैं 'हां, क्यों नहीं।'
उनकी हर फिल्म में एक्टर्स की एक्टिंग इसलिए अच्छी होती है, क्योंकि नोलन खुद सारी चीजों को समझते हैं। मैं खुद को खुशनसीब मानता हूं कि मुझे नोलन के साथ काम करने का मौका मिला। उनकी फिल्म के हर डिपार्टमेंट का काम अव्वल दर्जे का होता है। यदि मुझे मौका मिला तो मैं फिर से क्रिस्टोफर नोलन के साथ काम करने की इच्छा रखता हूं।
नोलन की फिल्म के सेट पर भागमभाग नहीं होती- एमिली
आप बहुत कुछ सीखते हैं। ऐसी बातों को आत्मसात करते हैं, जो वैसे कभी नहीं करते। मैं हर फिल्म के सेट पर कुछ ना कुछ नया सीखती हूं, लेकिन जब आप क्रिस नोलन की फिल्म के सेट पर होते हैं तो कुछ बदल जाता है। कोई भागमभाग नहीं होती। क्रिस नोलन की फिल्म में होना एक बेहतरीन अनुभव होता है। यह कभी भूल नहीं पाऊंगी। मैं बस फिर उनके साथ काम करना चाहती हूं।