Move to Jagran APP

Oppenheimer: क्रिस्टोफर नोलन को किस बात ने किया फिल्म बनाने के लिए प्रेरित और किलियन कैसे बने 'ओपेनहाइमर'?

Christopher Nolan On Oppenheimer क्रिस्टोफर नोलन की पिछली फिल्म टेनेट है जो 2020 में रिलीज हुई थी। डार्कनाइट ट्रिलॉजी बना चुके क्रिस्टोफर ने ओपेनहाइमर को एक खास विचार के तहत चुना था जो उनके जहन में काफी वक्त से कौंध रहा था। ओपेनहाइमर की कहानी अमेरिकन प्रोमेथियस किताब से ली गयी है जो फिजिसिस्ट रॉबर्ट ओपेनहाइमर की बायोग्राफी है। फिल्म में कई बेहतरीन कलाकार अहम किरदारों में हैं।

By Jagran NewsEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 17 Jul 2023 02:02 PM (IST)
Hero Image
Oppenheimer Why Christopher Nolan Made Film On Atomic Bomb creator. Photo- Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिस्टोफर नोलन दुनियाभर में अपनी क्राइम थ्रिलर फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनका कहानी कहने का जो स्टाइल है, वो उनकी फिल्मों को दूसरी क्राइम फिल्मों से अलग बनाता है। क्रिस्टोफर की कहानियां परतदार होती हैं। 

द डार्क नाइट ट्रिलॉजी, इन्सेप्शन और टेनेट जैसी फिल्मों के बाद क्रिस्टोफर की अगली फिल्म ओपेनहाइमर (Oppenheimer) है, जो 21 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इस फिल्म की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। वजह है इसका सब्जेक्ट। क्रिस्टोफर इस बार परमाणु बम के पिता कहे जाने वाले साइंटिस्ट रॉबर्ट ओपेनहाइमर की कहानी लेकर आये हैं। 

क्या है ओपेनहाइमर की कहानी?

ओपनहाइमर की कहानी उनकी बायोग्राफी अमेरिकन प्रोमेथियस (American Promatheus) से ली गयी है, जिसे काय बर्ड और मार्टिन जे शेरविन ने लिखा था। रॉबर्ट ओपेनहाइमर अमेरिका के थियोरेटिकल फिजिसिस्ट थे, जिन्हें पहले न्युक्लियर हथियार बनाने वाली टीम का हिस्सा थे।

इसे मैनहट्टन प्रोजेक्ट नाम दिया गया था। इसके बाद ही दुनियाभर में एटॉमिक एज या परमाणु युग शुरू हुआ था। ओपेनहाइमर में इसी प्रोजेक्ट और रॉबर्ट की कहानी को पिरोया गया है।

दूसरा वर्ल्ड वार जीतने के लिए ताकतवर देश नये-नये हथियारों को खोज कर रहे थे। इसी क्रम में परमाणु बम बनाने की रेस लगी थी। सबसे ज्यादा खतरा जर्मनी से था, लेकिन बाजी मारी अमेरिका ने और बाजी पलटी थियोरेटिकल फिजिसिस्ट जे रॉबर्ट ओपेनहाइमर ने, जिन्हें अमेरिकी परमाणु कार्यक्रम का पिता कहा जाता है।

क्या है ओपनहाइमर की स्टार कास्ट?

क्रिस्टोफर नोलन ने ओपेनहाइमर में विभिन्न किरदार निभाने के लिए हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई पहुंचे हुए कलाकारों को लिया है। शीर्षक भूमिका में किलियन मर्फी हैं, जिन्हें दर्शकों ने पीकी ब्लाइंडर्स सीरीज के जरिए खूब देखा है।

किलियन और भी कई फिल्मों में अहम भूमिकाएं निभाते रहे हैं, मगर दुनियाभर में उन्हें इस क्राइम सीरीज पहचान मिली। आइएमडीबी के बीटीएस सेशन में इस फिल्म के बारे में उन्होंने कहा-

"ओपेनहाइमर गंभीर है और इसकी कहानी को बहुत ही आसान तरीके से बताया गया है।"

बेहतरीन एक्ट्रेस एमिली ब्लंट ओपेनहाइमर की पत्नी किटी के रोल में हैं। एमिली ने फिल्म को लेकर कहा- “यह एक फिल्म नहीं है। यह एक अनुभव है।”

फिल्म में अमेरिकी मनोचिकित्सक जीन टैटलॉक की भूमिका अभिनेत्री फ्लोरेंस पघ निभा रही हैं। फ्लोरेस अपने रोल को लेकर बताया-

ऐसा महसूस हुआ जैसे मैं कुछ सर्वश्रेष्ठ एथलीटों के साथ खेल खेल रही हूं। हर कोई यह जानते हुए सेट पर आया कि उन्हें काम पर रखा गया है, क्योंकि क्रिस ने सोचा कि उन्होंने अच्छा काम किया है। यह बात क्रू के लिए भी लागू होती है।

आयरमैन के लिए विख्यात रॉबर्ट डाउनी जूनियर फिल्म में महान फिलेंथ्रोपिस्ट लुईस स्ट्रॉस की भूमिका में हैं। उन्होंने फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने की अपील करते हुए कहा कि यह आधुनिक फिल्म निर्माण के इतिहास में यह एक निश्चित क्षण है। इसलिए इसे जितना संभव हो उतनी बड़ी स्क्रीन पर देखें।

मैट डेमन यूनाइटेड स्टेट्स आर्मी कोर्प्स ऑफ इंजीनियर्स के तत्कालीन लेफ्टिनेंट जनरल लेसली रिचर्ड ग्रोव्स जूनियर की भूमिका में हैं, जिनकी देखरेख में पैंटागन का निर्माण और मैनहट्टन प्रोजेक्ट पूरा हुआ था। मैट कहते हैं-

यह हमारे वक्त की सबसे अहम कहानी है, हालांकि इस पर बहस की जा सकती है। इससे बड़ा दांव नहीं हो सकता। यह फिल्म क्रिस और उनके निर्देशन की कहानी भी बयां करती है। सारी ऊर्जा कैमरे के आसपास नजर आती है। 

कैसे हुई ओपेनहाइमर फिल्म की शुरुआत?

क्रिस्टोफर नोलन की पिछली फिल्म टेनेट 2020 में आयी थी, लेकिन ओपेनहाइमर पर लम्बे अर्से से उनके जहन में थी। फिल्म के लेखक, निर्देशक और निर्माता नोलन कहते हैं-

मुझे लंबे समय से ओपेनहाइमर की कहानी में दिलचस्पी रही है। एक वक्त ऐसा आया, जब मुझे यह महत्वपूर्ण जानकारी मिली कि ट्रिनिटी परीक्षण के समय उनके (मैनहट्टन प्रोजेक्ट टीम) सामने इस बात की भी न्यूनतम सम्भावना थी कि जब वो उस बटन को दबाएंगे तो यह पृथ्वी के वायुमंडल में आग लगा देगा और सब कुछ नष्ट कर देगा। ग्रह को भी पूरी तरह खत्म कर देगा... फिर भी उन्होंने वह बटन दबाया। मैं दर्शकों को उस विलक्षण पल में ले जाना चाहता था। 

कैसे हुआ सिलियन मर्फी का चुनाव?

क्रिस्टोफर ने एक इंटरव्यू में कहा था, वो कई महीनों तक 'अमेरिकन प्रोमेथियस' किताब के कवर पर नजरें गड़ाये रहे और उस पर एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटोग्राफ है, हल्की नीली आंखें घूर रही हैं... बहुत गहरी। फिर मैंने सोचा- मैं जानता हूं, कौन इसे निभा सकता है।

बीटीएस वीडियो में नोलन कहते हैं- ''किलियन ओपेनहाइमर की भूमिका निभाने वाले केंद्र थे, लेकिन मैं जानता था कि उनके आसपास बेहतरीन कलाकार चाहिए होंगे।'' रिपोर्ट्स में यह जानकारी भी सामने आयी थी कि ओपेनहाइमर में विस्फोट के दृश्य को दिखाने के लिए असली धमाकों का इस्तेमाल किया गया है।