Orry On Nepotism: 'उन्हें चीजें आसानी से मिलती हैं...', नेपोटिज्म पर खुलकर बोले स्टार किड्स के फेवरेट ओरी
नेपोटिज्म पर आए दिन कोई न कोई चर्चा होती ही रहती है। कभी स्टार्स तो कभी अन्य लोग इस पर अपने विचार शेयर करते हुए नजर आते हैं। अब हाल ही में स्टार किड्स के फेवरेट ओरी ने भी इस पर अपना विचार शेयर किया है। ओरी ने कहा कि शब्दों को गलत परिभाषा दी गई है। उन्हें चीजें आसानी से मिलती हैं क्योंकि उनके माता-पिता ने मेहनत की है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। नेपोटिज्म एक ऐसा मुद्दा है, जिसकी चर्चा आए दिन सोशल मीडिया पर होती रहती है। जब भी कोई स्टार किड्स अपना डेब्यू करता है, तो दर्शक उसे नेपोटिज्म से जोड़ देते हैं। अब हाल ही में स्टार किड्स के खास दोस्त और सोशल मीडिया सेंसेशन ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी ने नेपोटिज्म पर अपने विचार शेयर किए हैं।
ओरी अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में स्टार्स संग पोज देते हुए नजर आते हैं। वह दीपिका पादुकोण, जाह्नवी कपूर से लेकर सारा अली खान समेत कई स्टार्स के साथ खास बॉन्ड शेयर करते हुए नजर आते हैं। अब ओरी ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है।
यह भी पढ़ें: Orry: कुछ घंटों में बिना मेहनत किए लाखों कमा लेते हैं ओरी, आखिरकार अपनी कमाई के राज से उठाया पर्दा
शब्दों का निकाला गया गलत मतलब
ओरी हाल ही में इंडिया टुडे के एक कार्यक्रम में नजर आए। यहां उनसे पूछा गया कि जब स्टार किड्स को 'नेपो बेबीज या नेपोटिज्म बुलाया जाता है तो उन्हें कैसा लगता है। इसके जवाब में ओरी ने कहा, "इन शब्दों को गलत परिभाषा दी गई है। अगर आप उस कॉलेज में जाएं जहां आपके पेरेंट्स पढ़े थे और आपका एडमिशन हो जाए तो आपको लेगेसी चाइल्ड कहा जाता है।
स्कूल-यूनिवर्सिटी में आपके मां-बाप की वजह से आपके साथ अच्छा बर्ताव होगा। वो लेगेसी किड्स हैं। उन्हें चीजें आसानी से मिलती हैं, क्योंकि उनके माता-पिता ने इसके लिए मेहनत की है, ताकि उनको चीजें आसानी से मिल सकें"।