Oscar 2023: राम चरण-जूनियर NTR ऑस्कर के स्टेज पर परफॉर्म करने में नहीं थे कंफर्टेंबल, प्रोड्यूसर ने बताया कारण
राम चरण और जूनियर एनटीआर के ऑस्कर के स्टेज पर परफॉर्म करने का सभी को बेसब्री से इंतजार था। अब ऑस्कर 2023 के प्रोड्यूसर ने नाटू नाटू स्टार्स के स्टेज पर परफॉर्म न करने की असल वजह का खुलासा किया है।
By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Wed, 15 Mar 2023 12:40 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Naatu Naatu: राम चरण और जूनियर एनटीआर स्टारर फिल्म आरआरआर के सॉन्ग नाटू-नाटू को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस अवॉर्ड सेरेमनी से पहले ये चर्चाएं थीं कि सेरेमनी में राम चरण और जूनियर एनटीआर नाटू नाटू पर परफॉर्म करेंगे, फैंस को भी इसका बेसब्री से इंतजार था, पर ऐसा हुआ नहीं। अब ऑस्कर 2023 के प्रोड्यूसर राज कपूर ने दोनों स्टार्स के उनके ऑस्कर के स्टेज पर परफॉर्म न करने के कारणों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि राम चरण और जूनियर एनटीआर ऑस्कर के स्टेज पर परफॉर्म करने को लेकर कंफर्टेबल नहीं थे।
पहले होना था डांस
ऑस्कर इवेंट में पहले राम चरण और जूनियर एनटीआर के नाटू नाटू सॉन्ग के स्टेज पर परफॉर्म करने की प्लानिंग थी। योजनानुसार राम चरण और जूनियर एनटीआर को डांस ग्रुप के साथ स्टेज पर परफॉर्म करना था। जिसमें इस गाने के सिंगर्स लाइव परफॉर्म करते। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। अब ऑस्कर के प्रोड्यूसर ने इसके कारण का खुलासा किया है।
परफार्मेंस की हो गई थी तैयारी
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार एकेडमी को दिए एक इंटरव्यू में ऑस्कर 2023 के प्रोड्यूसर राज कपूर ने बताया, "मूल रूप से, दो लीड सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव के साथ दोनों स्टार्स परफॉर्म करने वाले थे। शो का हिस्सा बनने के लिए उनकी टीम को वीजा दिलाने में मदद भी की गई थी... एक बार जब हमें एमएम कीरावानी द्वारा अनुमोदित संगीत संपादन मिल गया, तो हमने देर रात जूम कॉल की। भारत और लॉस एंजिल्स में कोरियोग्राफी टीम तैयार की। हमने भारत की टीम के साथ कॉस्ट्यूम डिजाइन और बाकी चीजों पर विचार साझा कर लिए थे।"इस कारण साउथ स्टार्स नहीं कर पाए परफॉर्म
उन्होंने आगे कहा, "फरवरी के अंत में, हमें सूचित किया गया कि राम चरण और एनटी रामाराव जूनियर ऑस्कर में भाग लेंगे, लेकिन लाइव परफॉर्मेंस में वो कंफर्टेबल नहीं हैं। उनके पास बहुत से काम थे और प्रैक्टिस के लिए सीमित समय था ऐसे में वो परफॉर्म नहीं कर पाए।"बता दें कि नाटू-नाटू ऑस्कर जीतने वाला पहला भारतीय सॉन्ग है। इस गाने को इसके ऑरिजनल सिंगर्स काल भैरव और राहुल ने ऑस्कर के स्टेज पर भी परफॉर्म किया है।