Move to Jagran APP

Oscar Awards 'Slap' Row: विल स्मिथ के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई, एकेडमी से निष्कासन के साथ लगाये जा सकते हैं प्रतिबंध

Oscar Awards Slap Row विल स्मिथ ने ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारा था। क्रिस ने विल की पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ की बाल्डनेस का मजाक उड़ाया था जो एक लाइलाज बीमारी की वजह से है।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Fri, 01 Apr 2022 12:35 PM (IST)
Hero Image
Will Smith May Face Suspension. Photo- Instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। रविवार को ऑस्कर अवॉर्ड समारोह के दौरान मंच पर एक्टर विल स्मिथ द्वारा होस्ट क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। पुरस्कार समारोह का संचालन करने वाली संस्था एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने इस मामले में अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है और विल स्मिथ के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जा सकता है। इस कार्रवाई के तहत उनका ऑस्कर अवॉर्ड वापस लिया जाएगा या नहीं, इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।

सूत्रों के हवाले से दी गयी वेराइटी की रिपोर्ट के अनुसार, एकेडमी के प्रेसिडेंट डेविड रूबिन और सीईओ डॉन हडसन ने मंगलवार को विल स्मिथ से जूम के जरिए वर्चुअल मुलाकात की। लगभग आधा घंटा चली इस मीटिंग में विल से रविवार को हुई घटना के बारे में बातचीत की गयी। एक अन्य सूत्र ने बताया कि मुलाकात संक्षिप्त थी और स्मिथ ने इस दौरान अपने बर्ताव के लिए दोबारा माफी मांगी।

विल के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई

विल ने यह भी कहा कि उन्हें इस बात का अंदाजा है कि उसके क्या नतीजे होने वाले हैं। किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का पहला ऑस्कर जीतने वाले एक्टर ने पदाधिकारियों के समक्ष यह भी साफ करने की कोशिश की कि उन्होंने ऐसा क्यों किया था? विल ने कहा कि रॉक ने उनकी पत्नी जैडा पिंकेट स्मिथ के बालों को लेकर जोक कहा था। पिंकेट एलोपेसिया के कारण अपने बाल खो चुकी हैं। हालांकि, एकेडमी द्वारा आधिकारिक स्टेटमेंट में इस मीटिंग का जिक्र नहीं है। एकेडमी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की मीटिंग के बाद घोषणा की गयी कि विल स्मिथ ने एकेडमी की आचार संहिता का उल्लंघन किया है और उन्हें इसके लिए निलम्बित, निष्कासन या प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। 

View this post on Instagram

A post shared by Will Smith (@willsmith)

एकेडमी ने थप्पड़ की घटना के बाद विल स्मिथ को ऑडिटोरियम से चले जाने के लिए भी कहा था, लेकिन उन्होंने इनकार कर दिया। हालांकि, वेराइटी की रिपोर्ट के मुताबिक, एकेडमी ने उस वक्त ऐसी कोई गुजारिश नहीं की थी, ना ही प्रोड्यूसर विल पैकर ने रुकने के लिए कहा था। थप्पड़ वाली घटना के बाद विल को किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड देने का एलान किया गया था। उन्होंने जीतने के बाद 5 मिनट की स्पीच भी दी थी।

विल ने अगले दिन सोमवार को सोशल मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी करके क्रिस रॉक, एकेडमी और सभी संबंधित लोगों से माफी मांगी थी।

एकेडमी ने क्रिस रॉक से मांगी माफी

एकेडमी ने स्टेटमेंट में होस्ट क्रिस रॉक से माफी भी मांगी है- मिस्टर रॉक, आपको स्टेज पर जो अनुभव करना पड़ा, उसके लिए हम आपसे क्षमा चाहते हैं और उस पल आपके संयम के लिए शुक्रिया कहना चाहते हैं। 

विल को गिरफ्तार करने पहुंची थी लॉस एंजेलिस पुलिस

ऑस्कर के प्रोड्यूसर विल पैकर ने एक शो में बताया कि लॉस एंजेलिस पुलिस रविवार रात को ही विल स्मिथ को गिरफ्तार करने समारोह स्थल पर पहुंच गयी थी, मगर रॉक ने रिपोर्ट दर्ज करवाने से मना कर दिया था। हालांकि, अगर बाद में भी इस घटना की रिपोर्ट की जाती है तो एलएपीडी इसकी जांच करने के लिए तैयार है। (With IANS Inputs)