Chhello Show: राहुल कोली को श्रद्धांजलि देंगे 'छेलो शो' के मेकर्स, उनकी याद में स्थापित किया जाएगा ट्रस्ट फंड
Chhello Show Actor Rahul Koli ऑस्कर के लिए भेजी गई फिल्म छेलो शो के बाल कलाकार राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया। राहुल कोली के निधन की खबर के बाद से उनकी फैमिली चाहने वाले और फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Tue, 11 Oct 2022 09:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। मनोरंजन जगत से आज सुबह बुरी खबर सुनने को मिली। ऑस्कर के लिए भेजी गई फिल्म 'छेलो शो' के बाल कलाकार राहुल कोली का कैंसर से निधन हो गया। राहुल कोली के निधन की खबर के बाद से उनकी फैमिली, चाहने वाले और फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, फिल्म मेकर्स ने राहुल कोली की याद में ट्रस्ट स्थापित करके उनकी स्मृति को सम्मानित करने की योजना बनाई है।
भारत की तरफ से इस साल ऑस्कर के लिए फिल्म छेलो शो की एंट्री हुई है। ये फिल्म 14 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म के मेन एक्टर राहुल कोली ने दुनिया को अलविदा कह दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल कोली के अंतिम शुद्धिकरण की रस्मों को पूरा करने के बाद उनकी याद में ट्रस्ट फंड स्थापित किया जाएगा।
राहुल कोली में नहीं दिखे थे ब्लड कैंसर के लक्षण
राहुल कोली के निधन पर फिल्म में उनके को-एक्टर दीपेन रावल ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि राहुल कोली के जाने का पूरी टीम को दुख है। हम सब एक दूसरे से एक परिवार की तरह जुड़े हुए थे। फिल्म में मेरे उनके साथ कुछ सीन फिल्माए गए हैं, जहां मैं राहुल के साथ दौड़ लगा रहा हूं। लेकिन यकीन मानिये उस सीन को फिल्माते हुए कभी नहीं लगा कि राहुल को ब्लड कैंसर है। उनमें ब्लड कैंसर के कोई लक्षण नहीं दिखे। अगर कुछ होता तो पता चलता। हमें राहुल कोली की बीमारी के बारे में कुछ महीनों बाद पता चला। जब पता चला तो बहुत दुख हुआ।' उन्होंने कहा कि आज हमारी एक आंख में खुशी के आंसू हैं कि छेलो शो की ऑस्कर में आधिकारिक तौर पर एंट्री हुई है। तो दूसरी तरफ राहुल कोली को खोने का गम भी है।आर्थिक तंगी से गुजर रहा था परिवार
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात में आई बाढ़ के बाद राहुल कोली के परिवार की आर्थिक स्थिति काफी बुरी हो गई। परिवार को चलाने के लिए राहुल कोली के पिता को ऑटो-रिक्शा गिरवी रखना पड़ गया। इसके बाद किसी तरह उनकी डायरेक्टर पान नलिन और बाकी मेकर्स से मुलाकात हुई और राहुल कोली को उनकी फिल्म में अच्छा रोल मिला। जब से फिल्म के मेकर्स को राहुल कोली के कैंसर की बीमारी की जानकारी हुई, तब से मेकर्स ने उनके परिवार की आर्थिक तौर पर काफी मदद की।