Move to Jagran APP

Oscar 2018: श्रीदेवी और शशि कपूर को भी किया गया याद, जानिये पूरी विनर लिस्ट

विनर्स के नामों की घोषणा पूरी हो गयी है और इस बीच जिन्होंने अकादमी अवार्ड्स अपने नाम किया उनकी सूची आप यहां देख सकते हैं!

By Hirendra JEdited By: Updated: Tue, 06 Mar 2018 09:03 AM (IST)
Hero Image
Oscar 2018: श्रीदेवी और शशि कपूर को भी किया गया याद, जानिये पूरी विनर लिस्ट
मुंबई। हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में ऑस्कर पुरस्कार समारोह की धूम जारी है। इस बीच मेमोरियम सेक्शन में बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता शशि कपूर और श्रीदेवी को भी याद किया गया और उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया है।

गौरतलब है कि शशि कपूर भारत के उन चुनिंदा अभिनेताओं में से रहे हैं जिन्होंने हॉलीवुड में भी काम किया है और बीते साल 4 दिसंबर को उनके निधन से एक युग का अंत हुआ। अकादमी अवार्ड्स के दौरान शशि कपूर को भी याद कर उन्हें ट्रिब्यूट दिया गया। शशि कपूर ने 'Shakespeare Wallah' (1965), 'बॉम्बे टॉकी' (1970) 'सिद्धार्थ' (1972 ) जैसी इंटरनेशनल फ़िल्मों में अपने अभिनय के जौहर दिखाए हैं। शशि कपूर के अलावा हाल ही में इस दुनिया से विदा लेने वाली दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी को भी ट्रिब्यूट दिया गया है। 

यह भी पढ़ें: 'मैं अब भी आपका प्यार महसूस कर सकती हूं', मां श्रीदेवी की याद में जाह्नवी कपूर ने किया यह इमोशनल पोस्ट 

बता दें कि अकादमी अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का ख़िताब फ़िल्म 'डार्केस्ट आर' के लिए गैरी ओल्डमैन ने जीता है जबकि बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब फ़िल्म 'थ्री बिलबोर्डस आउट साइड एबिंग, मिसूरी' के लिए फ्रांसेस मैकडोरमेंड ने अपने नाम किया। सर्वश्रेष्ठ डायरेक्टर का ख़िताब गीलर्मो डेलटोरो को फ़िल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए मिला है। जबकि 'द शेप ऑफ वॉटर' फ़िल्म को बेस्ट फ़िल्म का अवार्ड भी दिया गया! इस फ़िल्म ने कुल 4 श्रेणियों में अवार्ड जीते! गौरतलब है कि 90वें अकादमी अवॉर्ड्स में फ़िल्म 'शेप ऑफ वॉटर' को सबसे ज़्यादा 13 नॉमिनेशन मिले। बहरहाल, जिन्होंने अकादमी अवार्ड्स अपने नाम किये उनकी सूची इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें: पत्नी को साथ लेकर बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटियों से मिलने पहुंचे आमिर ख़ान, देखें तस्वीरें

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: सैम रॉकवेल, 'थ्री बिलबोर्डस आउट साइड एबिंग, मिसूरी' 

बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: ऐलीसन जैनी, फ़िल्म 'आई टोन्या'

फ़िल्म एडिटिंग: डनकर्क (ली स्मिथ)

फ़िल्म एडिटिंग:रिमेमबर मी, फ़िल्म कोको (म्यूज़िक, लिरिक्स- क्रिस्टम एंडरसन लोपेज़ और रॉबर्ट लोपेज़)

ओरिजिनल स्कोर: 'द शेप ऑफ वॉटर'

बेस्ट सिनेमाटोग्राफी: ब्लेड रनर 2049 (रोजर ए डेकिंस)

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री (फीचर): 'इकेरस'

बेस्ट साउंड एडिटिंग: डनकर्क (रिचर्ड किंग और एलेक्स गिबसन)

बेस्ट साउंड मिक्सिंग: डनकर्क

ओरिजनल स्क्रीनप्ले: गेट आउट, जॉर्डन पीले

प्रोडक्शन डिज़ाइन: 'द शेप ऑफ वॉटर'

फॉरेन लेंगुएज फ़िल्म: 'ए फंटास्टिक वूमेन'

एनीमेटेड फीचर फ़िल्म: 'कोको'

विज़ुअल इफेक्ट्स: ब्लेड रनर 2049

बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: हेवन इज द ट्रैफिक जेम ऑन द 405 (फ्रैंर स्टेफेल)

एडेपटेड स्क्रीनप्ले: कॉल मी बाय योर नेम (जेम्स इवोरी)