Oscar Awards 2023: ऑस्कर अवॉर्ड्स में भारतीय फिल्मों का बजा डंका, पीएम मोदी ने दी बधाई
Oscar Awards 2023 पूरे देश में खुशी का माहौल है। आरआरआर ने विदेश में एक तरफ जहां अपनी सफलता का डंका बजवाया तो वहीं दूसरी तरफ शॉर्ट फिल्म द एलिफेंट व्हिस्परर्स को भी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस जीत पर पीएम मोदी सहित कई नेताओं ने बधाई दी।
By Tanya AroraEdited By: Tanya AroraUpdated: Mon, 13 Mar 2023 11:50 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Oscars Awards 2023 : पूरे देश में खुशी का माहौल है। 95वें अकादमी पुरस्कार का दर्शकों को बड़ी ही बेसब्री से इंतजार था। ऑडियंस की निगाहें लगातार लॉस एंजेलिस में हो रहे समारोह पर टिकी हुई थी। इस साल ऑस्कर नॉमिनेशन में भारत से तीन फिल्मों ने अपनी जगह बनाई थी।
एक तरफ जहां दुनियाभर में अपनी सफलता का परचम लहरा चुकी एस एस राजामौली की फिल्म के गाने 'नाटू-नाटू' को बेस्ट ओरिजिनल गाने के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, तो वहीं दूसरी तरफ गुनीत मोंगा की शॉर्ट डॉक्युमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' को बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट फिल्म पुरस्कार मिला।
इन दोनों फिल्मों को मिले पुरस्कार के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं ने बधाई दी।
दुनियाभर में Naatu-Naatu की लोकप्रियता- पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'आरआरआर' की टीम और 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने नाटू-नाटू गाने के लिए मिले अवॉर्ड पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए लिखा, 'बहुत ही शानदार। नाटू-नाटू गाने की लोकप्रियता दुनियाभर में हैं।
ये एक ऐसा गाना है, जिसे आने वाले कई सालों तक याद रखा जाएगा। एम एम कीरवानी और चंद्रबोस आपको बहुत-बहुत बधाई हो। इसी के साथ इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए मैं पूरी टीम को बधाई देता हूं। भारत प्रफुल्लित और गौरवान्वित है'।
इसी के साथ ही शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' की पूरी टीम को बधाई देते हुए पीएम मोदी ने लिखा, 'गुनीत मोंगा और पूरी टीम को इस सम्मान के लिए बहुत-बहुत बधाई। आपका काम विकास और प्रकृति के साथ तालमेल कैसे बनाया जाता है, इस चीज को बखूबी दर्शाता है'।