Oscars 2022 Live Updates: Will Smith ने जीता बेस्ट एक्टर का ऑस्कर, Jessica Chastain बनीं बेस्ट एक्ट्रेस
Oscars 2022 Live News: बेस्ट एनिमेटेड फीचर कैटेगरी में डिज्नी की फिल्म Encanto को ऑस्कर मिला है। आपस में मिल जुलकर रहने का संदेश देती फिल्म ‘एनकान्तो’ ये भी बताती है कि असली जादू एकता में है।
Oscars Academy Awards 2022 Updates: 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर का आयोजन इस साल कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस पैनडेमिक के चलते दो साल बाद अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन लोकेशन पर किया जा रहा है। इस बार कोई भारतीय फिल्म फीचर फिल्म तो ऑस्कर की रेस में नहीं पहुंच सकी, मगर भारतीय डॉक्यूमेंट्री फिल्म राइटिंग विद फायर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर की दौड़ में शामिल है। इस बार सबसे अधिक चर्चा में द पॉवर ऑफ द डॉ और ड्यून रहीं। द पॉवर ऑफ द डॉग को 12 श्रेणियों में नॉमिनेशंस मिले थे, जबकि Dune 10 श्रेणियों में नॉमिनेटेड रही।
Oscars 2022: ऑस्कर जीतने वाली ये फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हैं मौजूद, जानिए कौन सी पिक्चर कहां देख
27 मार्च को 94वें एकेडमी अवार्ड्स के दौरान दुनिया की सबसे बेहतरीन फिल्मों को कई अवॉर्ड्स से नवाजा गया है। अवार्ड जीतने वाली ये फिल्में अमेजन प्राइम नेटफ्लिक्स और डिज्नी प्लस हॉटस्टार जैसे कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं। अगर आप फिल्में देखने का शौक रखते हैं तो ऑस्कर की लिस्ट में शामिल इन फिल्मों को देखने का एक अच्छा मौका है, लिस्ट जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।
विल स्मिथ के क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने पर एकेडमी ने दी प्रतिक्रिया
94वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में विल स्मिथ का कॉमेडियन क्रिस रॉक का लाइव कार्यक्रम के दौरान थप्पड़ मारने की पूरी दुनिया में चर्चा हो रही है। क्रिस ने विल की पत्नी को लेकर एक जोक किया था, जिसके बाद उन्होंने स्टेज पर जाकर क्रिस को थप्पड़ रसीद कर दिया। विल की इस हरकत से हर कोई अवाक रह गया। अवॉर्ड समारोह सम्पन्न होने के बाद संचालन करने वाली संस्था द एकेडमी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि एकेडमी किसी तरह की हिंसात्मक कार्रवाई का समर्थन नहीं करती। हालांकि, विल स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एकेडमी ने कोई बयान जारी नहीं किया। विल ने किंग रिचर्ड के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है।
The Academy does not condone violence of any form.
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
Tonight we are delighted to celebrate our 94th Academy Awards winners, who deserve this moment of recognition from their peers and movie lovers around the world.
Oscars 2022 में किसने मारी बाजी, कौन हुआ इस दौड़ से बाहर, यहां देखें विनर्स की लिस्ट
सिनेमा जगत के अबतक के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 में जहां Dune ने 6 अवॉर्ड्स जीतकर अपनी खास जगह बनाई वहीं फिल्म King Richard के लिए विल स्मिथ को बेस्ट एक्टर इन लीडिंग रोल कैटेगरी से सम्मानित किया गया। वहीं अब 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स की फुल विनर लिस्ट भी सामने आ चुकी है। यहां देखें पूरी लिस्ट...
Oscars 2022 Full List of Winners: ऑस्कर में बजा Dune का डंका, यहां देखें विनर्स की लिस्ट
CODA को मिला बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड
94वां एकेडमी अवॉर्ड में इस साल बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में CODA ने बाजी मार ली। सुन ना पाने वालों का दर्द बयां करने वाली इस कहानी ने ऑस्कर जीत मिसाल पेश की है।
Jessica Chastian ने जीता बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
Essica Chastain को The Eyes of Tammy Faye फिल्म के लिए ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
The Oscar for Best Actress in a Leading Role goes to... #Oscars pic.twitter.com/Yny0Mxj9Yr
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
Will Smith को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड
Will Smith ने King Richard फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। अवॉर्ड लेते हुए वे मंच पर रो पड़े, उन्होंने आंसू पोंछते हुए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया। विल स्मिथ ने कॉमेडियन Chris Rock को मुक्का मारने के लिए माफी भी मांगी। विल स्मिथ का यह पहला ऑस्कर अवॉर्ड है। हालांकि, 2002 में अली और 2007 में द परसुइट ऑफ हैप्पीनेस के लिए वो बेस्टर एक्टर केटेगरी में नॉमिनेट रहे थे।
एकेडमी अवॉर्ड में रूस और यूक्रेन के युद्ध में मारे गए लोगों के लिए रखा गया मौन
सोमवार को कैलिफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थिएटर में 94वां एकेडमी पुरस्कार प्रदान किए जा रहा हैं। समारोह के दौरान रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए कुछ क्षण का मौन रखा।
'Dune' को मिला एक और ऑस्कर
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन का अवॉर्ड भी Dune के खाते में गया।
Best Production Design goes to Dune. Congratulations! #Oscars pic.twitter.com/f0by31UslX
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर Billie Eilish and Finneas O'Connell को मिला
"No Time To Die" गाने के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर Billie Eilish and Finneas OConnell को मिला
And the Oscar for Best Original Song goes to Billie Eilish and Finneas O'Connell for "No Time To Die" from 'No Time to Die.' Congratulations #Oscars pic.twitter.com/dNQXeZ1M8p
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
94th Academy Awards: ऑस्कर समारोह में 'Dune' का दबदबा, जीते 6 अवार्ड्स
सिनेमा की दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित और सबसे बड़े पुरस्कार यानी ऑस्कर अवॉर्ड्स 2022 की घोषणाएं हो गई हैं। 94वें एकेडमी अवॉर्ड्स की शुरुआत रविवार को हो चुकी है। फेमस डायरेक्टर डेनिस विलेन्यूवे के निर्देशन में बनीं Dune फिल्म ने ऑस्कर में अबतक 6 कैटेगरी में पुरस्कार जीतते हुए बाजी मारी है। इस फिल्म केा न सिर्फ सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट साउंड कैटेगरी में अवॉर्ड से नवाजा गया। बल्किDune ने बेस्ट विजुअल इफेक्ट कैटेगरी में भी अपना नाम दर्ज कराया है।
Sian Heder को CODA के लिए मिला एक और ऑस्कर
Sian Heder को बेस्ट अडेप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में CODA के लिए एक और ऑस्कर से सम्मानित किया गया है।
And the Oscar for Best Adapted Screenplay goes to Siân Heder for CODA. Congratulations! #Oscars pic.twitter.com/82Ba3nUVfQ
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
इस फिल्म को मिला बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर
Belfast के लिए Kenneth Branagh ने जीता बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर
And the Oscar for Best Original Screenplay goes to Kenneth Branagh for Belfast. Congratulations! #Oscars pic.twitter.com/ZM6evTXOyX
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
'समर ऑफ सोल' ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर
ऑस्कर में भारत के अवॉर्ड जीतने का सपना एक बार फिर चूर-चूर हो गया है। Writing With Fire पुरस्कार जीतने से चूक गई है। समर ऑफ सोल ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का ऑस्कर
The Oscar for Best Documentary Feature goes to... #Oscars pic.twitter.com/1BkuPDGHye
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
Jenny Beavan के नाम हुआ बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर
बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का ऑस्कर क्रूएला के लिए Jenny Beavan को मिला है।
The Oscar for Best Costume Design goes to... #Oscars pic.twitter.com/ZHHgjvAxi3
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में CODA की पहली जीत
बेस्ट एडाप्टेड स्क्रीनप्ले कैटेगरी में Sian Heder को CODA के लिए एकेडमी अवॉर्ड मिला है। यह ना सुन पाने वालों पर बनी एक खूबसूरत फिल्म है, जिसने ऑस्कर की कई कैटेगरीज में अपनी जगह बनाई है।
The Oscar for Best Adapted Screenplay goes to... #Oscars pic.twitter.com/WzjHDtDuPR
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
Riz Ahmed को इस कैटेगरी में मिला पहला ऑस्कर
The Long Goodbye को बेस्ट लाइव एक्शन शॉर्ट फिल्म के लिए ऑस्कर से नवाजा गया। यह फिल्म Riz ने Aneil Karia के साथ मिलकर लिखा है। बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए Jenny Bevan को अपनी फिल्म Cruella के लिए मिला।
The Oscar for Live Action Short Film goes to... #Oscars pic.twitter.com/Izo509dZXN
— The Academy (@TheAcademy) March 28, 2022
Belfast को बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर
94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर में Kenneth Branagh ने Belfast के लिए बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अपने नाम किया है।
Kenneth Branagh wins for best original screenplay at the #Oscars for #Belfast. https://t.co/IjzI9yvt11 pic.twitter.com/PXON63P7Ch
— Variety (@Variety) March 28, 2022