OTT Docuseries: लाइफ के स्ट्रगल तो कभी फिल्मों के किस्से, कहां देखें रियल लाइफ से प्रेरित डॉक्युसीरीज?
OTT Docuseries ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आये दिन एक से बढ़ के एक फिल्में रिलीज होती रहती हैं ये फिल्में एक फिक्शन का हिस्सा होती हैं। फिल्मों मे एक और जॉनर है डॉक्यूमेंट्री जिसे आप एक्स्प्लोर कर सकते हैं। डॉक्यूमेंट्री में सच्ची घटनाओं को आधार बना के फिल्म बनाई जाती है। एसी ही कुछ डॉक्यु-सीरीज के बारे में जानने के लिए पढ़िए ये खबर।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Fri, 18 Aug 2023 05:49 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। OTT Docuseries: दुनिया भर में फिल्मों और वेब सीरीज के साथ डॉक्युमेंट्री सीरीज को भी दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखना पसंद करते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऐसी कई डॉक्यु-सीरीज मौजूद हैं, जिनमें रियल लाइफ की स्टोरीज को दिखाया गया है।
दर्शक अब ओटीटी की दुनिया में सच्ची घटनाओं पर आधारित कहानियों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इन डॉक्यु-सीरीज के जरिए दर्शकों को काफी कुछ नया देखने और सीखने को भी मिलता है। दुनियाभर में हुई तमाम घटनाओं पर कई डॉक्युमेंट्री सीरीज बनी हैं।
डेप वर्सेस हर्ड
हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई 'डेप वर्सेस हर्ड' डॉक्यु-सीरीज टॉप पर ट्रेंड कर रही है। यह डॉक्युमेंट्री हॉलीवुड सुपरस्टार जॉनी डेप और उनकी एक्स वाइफ एक्ट्रेस एम्बर हर्ड के मुकदमे को दिखाती है। जॉनी डेप ने वाशिंगटन पोस्ट में छपे घरेलू हिंसा के आर्टिकल के बाद एंबर हर्ड के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। तीन एपिसोड्स मे बनी इस डॉक्यु-सीरीज को आप अंग्रेजी भाषा में देख सकते है।एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ अ काइंड
यह डॉक्यु-सीरीज 18 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। चार एपिसोड्स वाली ये सीरीज पंजाबी पॉप सिंगर एपी ढिल्लों के असल जीवन पर आधारित है। ब्राउन मुंडे, वो नूर और तेरे ते जैसे कई हिट गानों से लोगों के दिलों पर राज करने वाले मशहूर सिंगर और रैपर एपी ढिल्लों के फैंस सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में मौजूद हैं।सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे पंजाब के एक गांव गुरदासपुर का एक लड़का कनाडा तक पहुंचकर म्यूजिक की दुनिया में अपने स्टारडम का सफर तय करता है।