Move to Jagran APP

P Chidambaram Arrest: निर्देशक Ram Gopal Verma ने की टिप्पणी, लिखा, ‘Modi का लोकतंत्र...

P Chidambaram को CBI ने INX Media भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया हैंl Ram Gopal Verma अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हैंl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Fri, 23 Aug 2019 12:11 PM (IST)
P Chidambaram Arrest: निर्देशक Ram Gopal Verma ने की टिप्पणी, लिखा, ‘Modi का लोकतंत्र...
नई दिल्ली, जेएनएनl भूतपूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम (P Chidambaram) की गिरफ्तारी पर फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Verma) ने सोशल मीडिया पर ट्वीट किया हैl उन्होंने पी चिदंबरम की गिरफ्तारी को सच्चा लोकतंत्र बताया हैl

पी चिदंबरम को सीबीआई (CBI) ने आईएनएक्स मीडिया (INX Media) भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया हैl

राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा , ‘पी चिदंबरम की गिरफ्तारी लोकतंत्र का सच्चा स्वरूप हैl इससे बड़ी विडंबना क्या हो सकती है कि बतौर गृह मंत्री उन्होंने जिस सीबीआई मुख्यालय का विमोचन किया थाl आज उसी में कैद हैl मोदी का भारत यह बार बार सिद्ध कर रहा है कि कोई भी कानून के ऊपर नहीं हैl' 

फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा इसके पहले भी कई बार अपने ट्वीट के लिए खबरों में रहे हैंl हालांकि हर बार उनके द्वारा किए गए ट्वीट वायरल हो जाते थे और उनपर जमकर विवाद भी होता थाl राम गोपाल वर्मा द्वारा किए गए इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा हैंl

राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के एक सफल निर्देशक माने जाते हैंl एक ट्रोलर ने उनके इस ट्वीट पर आपत्ति जताते हुए उन्हें भक्त बता दिया हैl

वहीं एक फैन ने उनका पक्ष लेते हुए उनका साथ भी दिया हैl

यह भी पढ़ें: Priyanka Chopra और Nick Jonas के बाद Anushka Sharma और Virat Kohli पहुंचे मियामी, तस्वीरें वायरल

गौरतलब है कि कांग्रेस (Congress) के नेता पी चिदंबरम को सीबीआई ने उच्च न्यायालय द्वारा उनकी अंतरिम बेल को यह कहकर रद्द कर दिया था कि पूरे मामले में पी चिदंबरम की भूमिका प्राथमिक तौर पर संदिग्ध नजर आ रही है और वह इसके सरगना (KingPin) लग रहे हैंl