पाकिस्तानी एक्टर का Kriti Sanon के गाने 'अखियां दे कोल' पर फूटा गुस्सा, क्यों निकाली भड़ास?
कृति सेनन स्टारर दो पत्ती (Do Patti) का लेटेस्ट गाना अखियां दे कोल (Akhiyaan De Kol) जब से रिलीज हुआ है तभी से चर्चा में बना हुआ है। गाने को खूब आलोचना मिल रही है। हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) ने भी कृति सेनन के इस गाने पर जमकर भड़ास निकाली है। इसका ओरिजिनल वर्जन पाकिस्तानी सिंगर ने गाया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कृति सेनन की आगामी फिल्म दो पत्ती (Do Patti) का हालिया गाना अखियां दे कोल (Akhiyaan De Kol) पाकिस्तानी लोकगीत का क्लासिक वर्जन है। ओरिजिनल सॉन्ग को पाकिस्तान की दिग्गज गायिका रेशमा ने गाया था। जब से यह गाना रिलीज हुआ है, तभी से लोग इसको लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर ने भी गुस्सा निकाला है।
दो पत्ती का गाना अखियां दे कोल रिलीज होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तारीफों से ज्यादा गाने और कृति सेनन के डांस स्टेप को लेकर ट्रोलिंग मिल रही है, खासकर सिग्नेचर स्टेप्स के लिए एक्ट्रेस की खूब आलोचना हो रही है। यूजर्स का मानना है कि कृति ने ऐश्वर्या राय के क्रेजी किया रे डांस स्टेप्स को कॉपी किया है। अब गाने को कॉपी किए जाने को लेकर एक्टर अदनान सिद्दीकी (Adnan Siddiqui) ने गुस्सा निकाला है।
अखियां दे कोल पर भड़के पाक एक्टर
अदनान सिद्दीकी पाकिस्तान के मशहूर अभिनेता हैं, जो अक्सर भारत में चल रहे मुद्दों या फिर बॉलीवुड एक्टर्स के बारे में अपनी राय देते रहते हैं। हाल ही में, उन्होंने अखियां दे कोल गाने पर नाराजगी जाहिर की है। एक्स (ट्विटर) हैंडल पर अदनान ने गाने की फोटो शेयर करते हुए इसे घिनौना बताया है। अदनान ने लिखा-नकल करना चापलूसी भरा हो सकता है, लेकिन तब नहीं जब इसका मतलब किसी दिग्गज द्वारा बनाए गए क्लासिक को तोड़ना हो। प्लीज रेशमा जी और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के प्रति कुछ सम्मान दिखाएं। उनके संगीत को उस सम्मान के साथ माना जाना चाहिए जो उसका हक है, न कि उसे सिर्फ एक और घिनौना नकल बना दिया जाए।
अखियां दे कोल के इंडियन वर्जन को शिल्पा राव ने गाया है, जबकि इसे तनिष्क बागची ने कंपोज किया है। इस गाने को कौसर मुनीर ने लिखा है।
यह भी पढ़ें- खुद को 'मिडिल-क्लास' बुलाने वाले स्टार्स की ट्रोलिंग पर Kriti Sanon ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'मैं अमीर नहीं'