Aamir Khan को कॉपी करने के चक्कर में हॉस्पिटल पहुंच चुके हैं पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान, छलका एक्टर का दर्द
पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान को कॉपी करने के चक्कर में हॉस्पिटल पहुंच गए है। उन्होंने बताया कि एक फिल्म के लिए उन्हें 25 किलो वजन बढ़ाना था लेकिन...।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Updated: Sat, 24 Sep 2022 01:04 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। पाकिस्तान के सुपरस्टार और जवां दिलों की धड़कन फवाद खान ने अपनी आने वाली फिल्म द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी थी। खान ने माना कि उन्होंने ट्रांसफॉर्मेशन के लिए कुछ ऐसा किया जिसे उनकी हेल्थ पर काफी खराब असर पड़ा।
मुश्किल में फवाद खान
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार फवाद का वजन 73-75 किलो था और उन्होंने इस किरदार के लिए 100 किलो तक बढ़ाने की कोशिश कर रहे थे। अचानक 20 से 25 किलो वजन बढ़ाने से फवाद की हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।
आमिर खान को किया कॉपी
समथिंग हाउते से बात करते हुए फवाद ने कहा कि ऐसा बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। वो फिर कभी ये ट्राई नहीं करेंगे। उन्होंने अपने फैंस को भी चेताया कि 'आप भी अगर इस तरह के किसी बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में सोच रहे हैं तो पहले इसके नुकसान के बारे में जान लीजिए। मैं तो 10 दिनों में ही हॉस्पिटल पहुंच गया था, मेरी किडनी तक पर असर पड़ा'।फवाद खान का छलका दर्द
फवाद ने आगे खुलासा किया कि शरीर में किसी भी तरह के बदलाव के लिए 6 महीने लगते हैं। पर मैंने कोशिश की कि मुझे 1 महीने में ही रिजल्ट मिल जाए। मैंने आमिर खान को कॉपी करने की कोशिश की लेकिन हॉस्पिटल पहुंच गया। क्योंकि मेरे पास 6 महीने का समय नहीं था मुझे जो करना था जल्दी करना था। बता दें साल 2016 की फिल्म दंगल के लिए आमिर खान ने पहले अपना वजन बढ़ाया था और फिर बाकी की फिल्म कम वजन के साथ शूट की थी।