Move to Jagran APP

अली जफ़र पर लगे कुछ और आरोप, तोड़ी चुप्पी, बोले कानूनी कार्रवाई करूंगा

पाकिस्तान के नामी सिंगर और अभिनेता अली ज़फर ने साल 2010 में बॉलीवुड में तेरे बिन लादेन से अपना फिल्मी करियर शुरू किया और उसके बाद कई फिल्मों में किया।

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 21 Apr 2018 10:12 AM (IST)
Hero Image
अली जफ़र पर लगे कुछ और आरोप, तोड़ी चुप्पी, बोले कानूनी कार्रवाई करूंगा
मुंबई। शाहरुख़ खान की फिल्म डियर ज़िंदगी और कटरीना कैफ स्टार मेरे ब्रदर की दुल्हन सहित कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके पाकिस्तान के सिंगर- एक्टर अली ज़फर पर यौन प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। पाकिस्तानी सिंगर के बाद सोशल मीडिया पर अली के ख़िलाफ़ कुछ और महिलायें आगे आई हैं लेकिन अली ने सारे आरोपों को सिरे से खारिज़ कर दिया है l 

पाकिस्तानी सिंगर मीशा शफ़ी ने गुरूवार को ट्विटर के जरिये इस बात का ख़ुलासा किया है कि अली ने शारीरिक रूप से उनके साथ कई बार गलत हरकत की है। मीशा के बाद महम जावेद और हुमाना रज़ा ने भी ट्विटर के जरिये अली को लेकर कई आरोप लगायें हैंl

अली ने इन आरोपों को खारिज करते हुए ट्विट किया है कि उनके पास छिपाने को और बताने को कुछ नहीं है l उन्होंने लिखा - "मैं एक जागरुक नागरिक हूं और वैश्विक स्तर पर चलाए जा रहे 'मी टू' कैंपेन और इसके उद्देश्य को समर्थन करता हूं। मैं एक छोटी बच्ची औऱ एक बच्चे का पिता हूं, एक पत्नी का पति हूं औऱ एक मां का बेटा हूं। मैं ऐसा शख्स हूं जो खुद के लिए, अपने परिवार के लिए, अपने दोस्तों के लिए किसी भी मुश्किल घड़ी में खड़ा रहता है। और आज भी मैं यही करुंगा। मैं सैफी के द्वारा अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को सिरे से खारिज करता हूं। मैं इस पर कानूनी कार्रवाई करूंगा। मैं इस मामले को कानून और अदालत के समक्ष लाना चाहता हूं, इससे इस कैंपेन, मेरे परिवार, इंडस्ट्री और मेरे फैंस का अपमान हुआ है। आखिरकार मुझे सच्चाई पर पूरा भरोसा है।" अली का पूरा बयान आप यहां पढ़ सकते हैं - 

मीशा ने मी टू टैग के साथ जोड़ते हुए लिखा था कि ये सब कहना इतना आसान नहीं है लेकिन चुप रहना भी मुश्किल है और मेरी अंतरात्मा मुझे ये करने नहीं देगी।

मीशा ने लिखा है कि अली ज़फर ने एक से अधिक बार उनके साथ गलत हरकत की। यह सब तब नहीं हुआ जब मैं युवा थी या इंडस्ट्री में प्रवेश कर रही थी। ये तब हुआ जब मैं सशक्त और परिवक्व महिला के तौर पर अपनी बात रखने की स्थिति में थी। ये तब हुआ जब मैं दो बच्चों की माँ थी । मीशा ने अपने ट्विट के साथ एक पेज का नोट भी पोस्ट किया है। इस आप यहां पढ़ सकते हैं –

इस बीच पाकिस्तान मीडिया के हवाले से ख़बर है कि मीशा के साथ ये सब काम के दौरान हुआ। इस बारे में उन्होंने सबसे पहले अपने पति को बताया था। वह बहुत ही छली हुई और अपमानित महसूस कर रही हैं। बता दें कि पाकिस्तान के नामी सिंगर और अभिनेता अली ज़फर ने साल 2010 में बॉलीवुड में तेरे बिन लादेन से अपना फिल्मी करियर शुरू किया और उसके बाद कटरीना कैफ और इमरान खान के साथ मेरे ब्रदर की दुल्हन, चश्मे बद्दूर और किल दिल सहित कई फिल्मों में किया। अली आख़िरी बार शाहरुख़ खान और आलिया भट्ट की फिल्म डियर ज़िंदगी में नज़र आये थे।

यह भी पढ़ें: कठुआ केस पर बात भी नहीं करना चाहते अमिताभ बच्चन, कहा- घिन आती है