Exclusive: 'पंचायत 3' के जगमोहन से छिन गया था 'ड्रीम गर्ल 2' में बड़ा रोल, ढाई साल तक झेला रिजेक्शन
पंचायत 3 में जगमोहन का किरदार निभाने वाले विशाल यादव (Vishal Yadav) ने दर्शकों के दिल पर अपने अभिनय की छाप छोड़ दी है। सालों तक थिएटर करने के बाद पंचायत 3 ने उनकी किस्मत हमेशा के लिए बदल दी। हाल ही में विशाल यादव ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में अपने करियर को लेकर खुलकर बात की है।
रिंकी तिवारी, नई दिल्ली। हिट सीरीज 'पंचायत' का तीसरा सीजन (Panchayat 3) रिलीज के बाद से ही चर्चा में है। इस सीजन में कुछ नए किरदार आये, जिन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी। इनमें से एक जगमोहन भी हैं, जिसे विशाल यादव ने निभाया है।
विशाल यादव ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत में बिहार के आरा से निकलकर दिल्ली में थिएटर करने और मुंबई में रिजेक्शन और 'पंचायत 3' में आने तक का सफर बताया है। जानिए उन्होंने क्या-क्या कहा...
स्कूल के दिनों से शुरू की एक्टिंग
साल 2019 में दिल्ली से मुंबई आये विशाल स्कूल के दिनों से ही होमटाउन आरा में ड्रामों में पार्टिसिपेट किया करते थे। धीरे-धीरे वह एक थिएटर ग्रुप से जुड़े और शिव चंद भूषण पांडे उनके गुरु बने, जिन्होंने उन्हें प्रोफेशनल एक्टिंग की ट्रेनिंग दी और दिल्ली स्थित मंडी जाने की नसीहत दी। फिर 12वीं पास करने के बाद ही विशाल दिल्ली आ गये और यहां थिएटर करने लगे।इस दौरान विशाल सिंह ने प्रकाश झा और मनोज बाजपेयी समेत कई बेहतरीन फिल्में देखीं और हॉलीवुड मूवीज से अभिनय का पाठ लिया। इस दौरान उनके माता-पिता ने उनका बहुत साथ दिया। जब वह दिल्ली में थे, तब उनके बड़े भाई ने उन्हें फाइनेंशली सपोर्ट किया और जब मुंबई गये तो बहन सहारा बनीं। फैमिली से कभी कोई दबाव नहीं था। उनके परिवार ने उन्हें फाइनेंशली और मेंटली बहुत सपोर्ट किया।
पंचायत 3 के बाद बदली जिंदगी
बहुत प्यार मिल रहा है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि इतना ज्यादा प्यार मिलेगा। मेरे लिए दुनिया बदल गई है। अगर बाहर जाता हूं तो लोग मुझे पहचानने लगे हैं। लोग मेरे साथ सेल्फी लेते हैं। किरदार का प्रभाव दर्शकों पर बहुत ज्यादा है। लोग इमोशनली किरदार से बहुत रिलेट कर पा रहे हैं। जिस दिन शो रिलीज हुआ था, उसके अगले दिन ही एक आदमी आया है और उसने पूछा, 'आप जगमोहन हैं क्या?' मैंने कहा, 'हां।' तो वह मेरा हाथ पकड़कर रोने लगे।
विशाल यादव ने कहा कि वह यह देखकर हैरान रह गये थे और आसपास के लोग भी हैरान होकर देख रहे थे। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी दादी से बहुत प्यार था और उन्होंने जैसे ही स्क्रीन पर जगमोहन को देखा तो वह रिलेट हो गये।