'कबूतर' वाला डायलॉग बोलते ही Pankaj Tripathi करने लगे थे उल्टी, बताया 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का सबसे दर्दनाक सीन
बिहार के छोटे से गांव से निकलकर मायानगरी मुंबई में कदम रखने वाले पंकज त्रिपाठी 5 सितंबर 2024 को अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साल 2003 में कन्नड़ फिल्म से अपनी शुरुआत की। बॉलीवुड में उनके अभिनय को सबसे पहले फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में नोटिस किया गया। इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा हम उनके जन्मदिन पर आपको बता रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पंकज त्रिपाठी हिंदी सिनेमा के उन कलाकारों में शुमार हैं, जो किसी भी रोल में बखूबी फिट हो जाते हैं। मिर्जापुर के कालीन भैया हो या फिर स्त्री 2 के 'रूद्र भैया', उनका हर कैरेक्टर ऑडियंस का फेवरेट बन जाता है।
सीरियसनेस के साथ कॉमेडी कैसे की जाती हैं, ये कोई पंकज त्रिपाठी से सीखे। साल 2003 में कन्नड़ फिल्म 'चिगुरिड़ा कनासु' में छोटे से किरदार के साथ उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन उनका संघर्ष काफी लंबा रहा।
'स्त्री 2' एक्टर को पहचान मिली साल 2012 में रिलीज हुई अनुराग कश्यप की फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से, जिसमें पंकज त्रिपाठी ने कसाई का रोल अदा किया था। आज उनके 47वें जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी सुपरहिट फिल्म से जुड़ा ही एक दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं, जहां एक सीन में उन्होंने कई-कई बार उल्टियां की।
सुल्तान कसाई का किरदार निभाने के लिए सही पीड़ा
बिहार में बेलसंड के रहने वाले पंकज त्रिपाठी असल जिंदगी में काफी सादगी से जीते हैं। जब वह अपनी पूरी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की पूरी टीम के साथ कुछ सालों पहले कपिल शर्मा के शो में आए थे, उस समय उन्होंने बताया था कि 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में 'सुल्तान कसाई' का रोल निभाना उनके लिए कितना मुश्किल था।
यह भी पढ़ें: 'मेरा करियर गिर रहा था और उसे...', Gangs of Wasseypur के बाद अनुराग कश्यप संग काम न करने पर बोले मनोज बाजपेयी
जब कपिल ने उनसे कहा कि आप शुद्ध शाकाहारी हैं, आप कसाई का किरदार निभाने में कंफर्टेबल थे? एक्टर ने जवाब देते हुए कहा,
"नहीं, बहुत ही मुश्किल था, वह इलाहाबाद में एक असली लोकेशन थी। वहां पर इतनी बदबू आ रही थी, ये ( अनुराग कश्यप) खुद तो बाहर मोनिटर लेकर बैठ गए और कैमरामैन के साथ सभी एक्टर्स को अंदर काम पर लगा दिया"।