'विधायक जी' की बातों पर Pankaj Tripathi का दो टूक जवाब, बोले- मैंने कभी अपना स्ट्रगल...
पंकज त्रिपाठी उन सभी कलाकारों के लिए प्रेरणा हैं जो छोटे शहरों से आते हैं। उन्हें कई बार अपने स्ट्रगल पर बातचीत करते हुए देखा गया है। हाल ही में पंचायत सीजन 3 में विधायक जी की भूमिका में नजर आए एक्टर पंकज झा ने मिर्जापुर के कालीन भैया पर ऐसा बयान दिया था जिसकी वजह से दोनों अभिनेताओं के बीच तनातनी का माहौल है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'पंचायत' वेब सीरीज में विधायक के किरदार में नजर आए एक्टर पंकज झा ने हाल ही में मिर्जापुर एक्टर पंकज त्रिपाठी पर कई आरोप लगाए थे। पंकज झा का कहना था कि त्रिपाठी ने अपने संघर्ष के दिनों को रोमांटिसाइज कर उससे हमदर्दी बटोरने की कोशिश की।
अब पंकज झा की इस बात पर पंकज त्रिपाठी ने रिएक्ट करते हुए उन्हें दो टूक जवाब दिया है। इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए मिर्जापुर एक्टर ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने संघर्षों को रोमांटिसाइज करने की कोशिश नहीं की। उनका इरादा कभी भी लोगों को प्रेरित करना नहीं था, बल्कि सिर्फ अपनी यात्रा जीना था।
इससे पहले भी पंकज झा ने 'पंचायत 2' के प्रमोशन के दौरान एक्टर को लेकर कई बातें बोली थीं। उन्होंने बताया कि गैंग्स ऑफ वासेपुर वाला किरदार पहले उन्हें ऑफर हुआ था, लेकिन बाद में इसे पंकज त्रिपाठी को दे दिया गया। इसके अलावा मनोज बाजपेयी की चप्पल चुराकर रखना और इस बात को ग्लैमराइज करना, कौन से स्ट्रगल का पार्ट होता है?
पत्नी चलाती थीं घर
अपने स्ट्रगल वाली बात पर बोलते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'मैं अपनी जर्नी और स्ट्रगल को ग्लैमराइज नहीं करता। हां, मैंने ये बात जरूर बताई थी कि जब मैं काम की तलाश में था तो मेरी पत्नी घर चलाती थीं। मैंने कभी नहीं कहा कि गमछा बांधकर मैं अंधेरी स्टेशन पर सोया हूं। जब मैं मुंबई आया तो मेरी बढ़िया और खुशनुमा लाइफ थी। मैंने कभी स्ट्रगल को ग्लैमराइज करते हुए सिम्पैथी नहीं बटोरी है।'
यह भी पढ़ें: जिस किरदार ने पंकज त्रिपाठी को बनाया स्टार, उसे निभाने वाले थे 'विधायक जी', बॉलीवुड पॉलिटिक्स के कारण छिन गया रोल