'मुझे कभी वापस नहीं बुलाया...', Pankaj Tripathi ने Ram Gopal Varma संग अपने ऑडिशन दिनों को किया याद
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी जल्द पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पर बनी बायोपिक मैं अटल हूं में दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म को रिलीज होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में अब हाल ही में अभिनेता ने एक इंटरव्यू में अपने ऑडिशन के दिनों को याद किया और इससे जुड़ा एक मजेदार किस्सा सभी के साथ शेयर किया।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Sun, 07 Jan 2024 11:16 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मैं अटल हूं' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार निभाने वाले हैं। अब हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेता ने इस बार का खुलासा किया कि जब वह मुंबई में नए आए थे, उस समय उन्होंने राम गोपाल वर्मा की फिल्म में एक गुंडे की भूमिका के लिए ऑडिशन देकर अपनी पहचान बनाने की कोशिश की थी।
राम गोपाल वर्मा के साथ मुलाकात का किस्सा किया शेयर
हाल ही में, पंकज त्रिपाठी ने आप की अदालत में कई किस्से शेयर किए। इस दौरान उन्होंने बताया कि जब वह मुंबई में नए थे और उन्हें काम की तलाश थी, तो ऐसे में उन्होंने 'सत्या' निर्देशक राम गोपाल वर्मा के दरवाजे खटखटाए। इसके बाद उन्होंने अपने ऑडिशन के बारे में बात करते हुए बताया कि 'एक दिन राम ने मुझे फोन किया और अपने ऑफिस में बुलाया।
यह भी पढ़ें: Ram Dhun Song: रिलीज होते ही वायरल हुआ 'राम धुन' गाना, कैलाश खेर की आवाज ने किया लोगों को दीवाना
इसके आगे पंकज त्रिपाठी ने बताया कि 'जब मैं वहां पहुंचा, तो उन्होंने मुझसे एक बेंच पर बैठने के लिए कहा, जिस पर चार लोग बैठ सकें। फिर उन्होंने मुझसे किनारे पर बैठने को कहा, तो मैं किनारे पर बैठ गया। वे सामने बैठे हुए मुझे देख रहे थे। फिर कुछ समय बाद उन्होंने मुझे जाने के लिए कहा और कभी वापस नहीं बुलाया। इसके बाद जब हम कुछ समय के बाद मिले, तो उन्होंने मेरी और मेरे काम की तारीफ की। अगर उन्होंने उस समय मुझे कास्ट किया होता, तो यह मेरा भी नुकसान होता और उनका भी'।
इसके साथ ही पंकज त्रिपाठी ने यह भी बताया कि उन्होंने उनकी फिल्म में एक गुंडे की भूमिका निभाकर अपनी पहचान बनाने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहे। अभिनेता ने बताया, 'एक बार मैं उनके ऑफिस पहुंचा, तो देखा कि वहां पहले से बहुत खतरनाक दिखने वाले गुंडे मौजूद थे। मैंने उनसे पूछा कि क्या वे अभिनेता हैं, तो उन्होंने कहा हां। फिर मैंने उनसे पूछा कि वे इतने खतरनाक क्यों दिख रहे हैं, तो उन्होंने कहा राम गोपाल वर्मा खतरनाक आदमियों की ही कास्टिंग करते हैं।