Move to Jagran APP

Pankaj Tripathi जानें क्यों चाह रहे है कि बिहार के गांव में बने छोटी फिल्म सिटी, पढ़ें पूरी खबर

पंकज त्रिपाठी का जन्म गोपालगंज जिले के एक गांव में हुआ हैl पंकज त्रिपाठी ने यह भी कहा कि गांव के लोगों को जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म में काम करने का अवसर भी मिलेगाl यह उनकी आय का जरिया भी बनेगाl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Thu, 15 Apr 2021 07:51 AM (IST)
Hero Image
पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'फिल्म फ्रेंडली मोहल्ला या कॉलोनी बनाई जानी चाहिएl'
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी का जन्म बिहार के एक गांव में हुआ हैl अब उन्होंने एक दिलचस्प को सुझाव दिया है कि पटना के निकट एक गांव में फिल्म सिटी बनाई जाए जो कि शहर से जुड़ी हुई हो और बॉलीवुड के लोग वहां जाकर शूट कर सकेl

इस बारे में बताते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'फिल्म फ्रेंडली मोहल्ला या कॉलोनी बनाई जानी चाहिएl इसकी सहायता सरकार या फिल्म पंचायत के लोग करें जो कि पटना से नजदीक होl यह एक ट्रायल बेसिस पर किया जा सकता हैl एरिया देश के सभी फिल्म निर्माता-निर्देशक मिलकर तय करें ताकि जब वह गांव का सीन शूट करना चाहे तब वहां शूट करेंl इससे स्थानीय लोगों को मौका भी मिलेगाl'

पंकज त्रिपाठी का जन्म गोपालगंज जिले के एक गांव में हुआ हैl पंकज त्रिपाठी ने यह भी कहा कि गांव के लोगों को जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर फिल्म में काम करने का अवसर भी मिलेगाl यह उनकी आय का जरिया भी बनेगाl इस बारे में बताते हुए पंकज त्रिपाठी ने कहा, 'स्थानीय लोग फिल्म शूटिंग का हिस्सा हो सकते हैंl इसमें जूनियर आर्टिस्ट भी शामिल हैl हम गांव का सीन यहां फिल्मा सकते हैंl यह एक अच्छा सुझाव हैl' पंकज त्रिपाठी कई फिल्मों में नजर आ चुके हैंl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl वह बॉलीवुड के लोकप्रिय कलाकार हैंl उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिका निभाई हैl वह मिर्जापुर वेब सीरीज में भी नजर आए थेl कालीन भैया के तौर पर उनकी भूमिका काफी पसंद की गई थी।

पंकज त्रिपाठी ने फिल्मों में काम करने से पहले कड़ा संघर्ष किया हैl वह बॉलीवुड में आज काफी सफल हैl वह इसका श्रेय मनोज बाजपाई को देते हैl पंकज त्रिपाठी सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हैl जो उनके फैंस को काफी पसंद आती हैl