Move to Jagran APP

'उसे भैया बोला करो...' जब Pankaj Tripathi की पत्नी मृदुला को उनकी मां ने दिया था सख्त निर्देश

बॉलीवुड एक्टर पंकज त्रिपाठी इंडस्ट्री के दमदार अभिनेताओं में से एक हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर एक अलग पहचान बनाई। एक्टर ने 20 साल पहले मृदुला से लव मैरिज की थी और शादी के बाद काफी समय तक उनकी पत्नी ने ही घर का खर्चा चलाया। अब एक इंटरव्यू में मृदुला ने बताया कि उनकी सास ने आज तक उनको बहू के रूप में स्वीकार नहीं किया है।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 25 Oct 2024 09:34 AM (IST)
Hero Image
पंकज त्रिपाठी अपनी पत्नी मृदुला के साथ
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अभिनेता पंकज त्रिपाठी की शादी को 19 साल हो गए हैं। एक्टर ने पत्नी मृदुला से लव मैरिज की थी। लेकिन शादी के इतने साल बीतने के बाद भी उनकी जिंदगी का संघर्ष आसान नहीं हुआ।

अब उनकी पत्नी मृदुला ने अपनी निजी जिंदगी और समाज की कुरीतियों के बारे में खुलकर बात की है। मृदुला ने कन्वर्सेशन्स विद अतुल यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी को अभी तक उनकी सास यानी पंकज त्रिपाठी की मां ने एक्सेप्ट नहीं किया है।

कैसे हुई थी पंकज त्रिपाठी से मुलाकात?

मृदुला ने बताया कि वह पहली बार पंकज से अपने भाई की शादी पर मिली थीं। यह पहली नजर का प्यार था, लेकिन उनके समुदाय में प्रेम विवाह को लोग बुरी नजर से देखते हैं इसलिए उन्हें अपने रिश्ते को अपने परिवारों से छिपाकर रखना पड़ा। उस समय मृदुला 9वीं कक्षा में थी और पंकज 11वीं में थे। दोनों छुप-छुप कर मिला करते थे। पंकज त्रिपाठी की बहन की शादी मृदुला के भाई से हुई है।

यह भी पढ़ें: 'कबूतर' वाला डायलॉग बोलते ही Pankaj Tripathi करने लगे थे उल्टी, बताया 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का सबसे दर्दनाक सीन

मां ने दिया था सख्त निर्देश

मृदुला की मां को दोनों के रिश्ते के बारे में कुछ कुछ पता चलने लगा था जिसपर उन्होंने मृदुला से कहा कि वो पंकज को 'भैया' कहकर बुलाएं। हालांकि मृदुला ने उनकी बात नहीं मानी। उन्होंने पंकज को 'पंकज जी' कहना शुरू कर दिया और इस तरह जी पर समझौता हो गया। उन्होंने मजाक में कहा कि आज वह उन्हें सिर्फ 'पति'कहकर बुलाती हैं।

पिता ने दिया बेटी का साथ

मृदुला के भाई ने पहले ही पंकज की बहन से शादी कर ली थी इसलिए इनके परिवार को ये रिश्ता मंजूर नहीं था। मृदुला ने बताया कि उनकी शादी में सबसे बड़ी मुश्किल उनकी कास्ट थी, उनकी संस्कृति के हिसाब से लड़कियां अपने से नीची कास्ट में शादी नहीं कर सकती थीं। हालांकि मृदुला ने जब अपने पिता को इस बारे में बताया तो उन्होंने उनका साथ दिया। लेकिन कुछ समय के लिए इस बात को निजी रखने के लिए कहा।

उनकी मां और भाभी को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने बवाल मचा दिया। उन्हें ये चिंता थी कि पंकज कैसे उनका ख्याल रखेंगे? हालांकि कपल ने आखिरकार 15 जनवरी, 2004 को शादी कर ली।

यह भी पढ़ें: शॉकिंग! बदल जाएंगे Mirzapur के कालीन भैया?, गद्दी नहीं रोल पर है नजर, लोग बोले-हमें मंजूर नहीं