Pankaj Udhas के निधन से शोक में डूबी म्यूजिक इंडस्ट्री, सोनू निगम ने कहा- 'मेरे बचपन का जरूरी हिस्सा चला गया'
Pankaj Udhas Passes Away गजल गायक पंकज उधास ( Pankaj Udhas) का सोमवार 26 फरवरी को निधन हो गया। इसकी जानकारी उधास जी की बेटी ने सोशल मीडिया पर साझा की। इस खबर के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक में डूबी है । सोशल मीडिया पर कई सितारों ने पंकज उधास जी (Pankaj Udhas) को श्रद्धांजलि दे रहे हैं ।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Pankaj Udhas Passes Away: मशहूर गजल गायक पंकज उधास (Pankaj Udhas) अब हमारे बीच नहीं रहे। सोमवार 26 फरवरी को शाम उनके निधन की खबर ने सभी को हैरान कर दिया। महज 72 साल उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।
पंकज उधास (Pankaj Udhas) के परिवार की तरफ से उनके निधन की पुष्टि की गई है। इस खबर के बाद फिल्म और संगीत इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है। सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की जा रही है। खासकर, संगीत क्षेत्र से जुड़े लोग उनके निधन से काफी दुखी हैं और अपने जज्बात सोशल मीडिया के जरिए बयां कर रहे हैं।
बेटी ने की निधन की पुष्टि
पंकज उधास (Pankaj Udhas) की बेटी नायाब उधास ने सोशल मीडिया पर पिता के निधन की जानकारी दी। उन्होंने पोस्ट में लिखा, 'भारी दिल और बड़े दुख के साथ आप सभी को सूचित करना पड़ रहा है कि लंबी बीमारी के चलते 26 फरवरी 2024 को पद्मश्री पंकज उधास का निधन हो गया है'।सोनू निगम ने दी श्रद्धांजलि
सिंगर सोनू निगम ने पंकज उधास (Pankaj Udhas) की फोटो शेयर करते हुए श्रद्धांजलि दी है और उन्हें याद करते हुए लिखा, मेरे बचपन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा आज खो गया है। श्री पंकज उधास जी, मैं आपको हमेशा याद करूंगा। यह जानकर मेरा दिल रो रहा है कि आप नहीं रहे। वहां होने के लिए आपका शुक्रिया। ओम शांति।
यह भी पढ़ें- Pankaj Udhas Death: नहीं रहे गजल गायक पंकज उधास, लम्बी बीमारी के बाद 72 साल की उम्र में निधन