Paresh Rawal Birthday: कभी बाबू राव तो कभी तेजा... आज भी चेहरे पर मुस्कान ले आते हैं परेश रावल के ये किरदार
Paresh Rawal 68th Birthday आज के समय में भी अपनी एक्टिंग से कई लोगों को मात देने वाले परेश रावल ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें दो दशक से भी ज्यादा का समय बीत चुका है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Tue, 30 May 2023 12:55 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Paresh Rawal Birthday Special: परेश रावल बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शामिल हैं, जिनके अभिनय की रेंज जबरदस्त है। करियर के शुरुआती दौर में अपने नेगेटिव किरदारों से डराने वाले परेश ने मौका मिलते ही कॉमेडी से खूब हंसाया। उन्होंने हर तरह के किरदार में अपना हुनर साबित किया है। कभी दर्शकों को 'हेरा फेरी' के बाबूराव गणपतराव आप्टे बनकर हंसाया तो कभी 'ओह माय गॉड' के कांजी लालजी मेहता बनकर लोगों में विश्वास पैदा करने की कोशिश की।
ना सिर्फ कॉमेडी बल्कि खलनायक बनकर भी परेश रावल ने तारीफें बटोरी हैं। वह पद्मश्री, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड्स जैसे कई सारे सम्मानों से नवाजे जा चुके हैं।
View this post on Instagram
एक्टर बनना नहीं थी पहली ख्वाहिश
30 मई, 1950 को मुंबई में जन्मे परेश रावल यूं तो आज दमदार अभिनय की वजह से फेमस हैं, मगर उनका इरादा कभी सिविल इंजीनियर बनना था। पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने नौकरी ढूंढनी चाही, तो इसके लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी, लेकिन आज वो सफलता के जिस मुकाम पर हैं, वहां सफलता उनके कदम चूम रही है। उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानेंगे उन फिल्मों के बारे में, जिसने परेश रावल को शून्य से शिखर तक पहुंचा दिया।'नाम' से रोशन हुआ परेश रावल का नाम
परेश रावल ने फिल्मी करियर की शुरुआत 1982 में गुजराती फिल्म 'नसीब नी बलिहारी' से की थी। इसके बाद 1984 में आई 'होली' में सहायक अभिनेता की भूमिका निभाई। एक अभिनेता के नाम पर उन्हें पहचान मिली 1986 में आई 'नाम' से। परेश रावल ने 1980 से लेकर 1990 तक 80 से अधिक फिल्मों में विलेन की भूमिका में नजर आए। इनमें कब्जा, राम लखन, बाजी समेत कई मूवीज शामिल हैं।