यह भी पढ़ें-
Hrithik Roshan को एक के बाद एक कई बार डांस में इस स्टार किड ने चटाई थी धूल, दोनों के बीच हो गया था 36 का आंकड़ा
मोस्ट टैलेंटेड एक्टर हैं परेश रावल
30 मई 1955 को एक गुजराती मिडिल क्लास परिवार में जन्में परेश रावल बॉम्बे (मुंबई) में पले-बढ़े हैं। पढ़ाई के मामले में भी एक्टर पीछे नहीं हैं। परेश रावल, नरसी मोनजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, विले पार्ले, मुंबई के छात्र रह चुके हैं।
एक्टिंग से पहले बैंक में की नौकरी
परेश रावल कॉलेज खत्म होने के बाद नौकरी की तलाश में जुट गए, क्योंकि उन्हें घर से जेबखर्च का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था। ऐसे में उन्हें बैंक में नौकरी मिल गई। एक्टर ने अपने करियर की शुरुआत बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ किया। हालांकि, यहां परेश रावल ज्यादा दिन टिक नहीं पाए, क्योंकि एक्टर खुद को वहां के माहौल में फिट नहीं कर पा रहे थे।
गर्लफ्रेंड से लिया जेब खर्च
परेश रावल ऐसे में एक बार फिर पैसों की तंगी से जूझने लगे। इस दौरान उन्होंने काफी दिनों तक गर्लफ्रेंड से पैसे लेकर गुजारा किया। मुश्किल दौर में प्यार ने परेश रावल का पूरा साथ दिया। एक्टर की लव लाइफ भी बेहद दिलचस्प है। परेश रावल अपने बॉस की बेटी पर दिल हार बैठे थे,जो खुद एक जानी- मानी हस्ती थीं।
बॉस की बेटी पर हार बैठे दिल
परेश रावल की गर्लफ्रेंड एक्ट्रेस और मिस इंडिया 1979 की विनर स्वरूप संपत थीं, जिनसे वो बेरोजगारी के दिनों पैसे लिया करते थे। दोनों का 12 सालों तक अफेयर चला था। इसके बाद परेश रावल और स्वरूप संपत ने 1987 में शादी के बंधन में बंध गए थे। कपल के दो बेटे आदित्य और अनिरुद्ध हैं।
विलेन बन शुरू किया करियर
परेश ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म, नसीब नी बलिहारी (1982) से की थी। वहीं, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कदम आमिर खान और मीरा नायर की होली (1984) से रखा। इसके बाद वो सनी देओल की फिल्म अर्जुन (1985) में नजर आए, जहां से उन्हें पहचान मिलनी शुरू हुई। करियर के शुरुआत में उन्होंने ज्यादातक नेगेटिव और ग्रे शेड वाले किरदार निभाए, लेकिन फिर उन्होंने इससे बाहर निकलने का फैसला लिया, जिसने उनके करियर को तेजी से आगे बढ़ाया।
फ्लॉप फिल्म ने चमकाई किस्मत
लगातार संघर्ष कर रहे परेश रावल को फिल्म अंदाज अपना अपना में डबल रोल निभाने का मौका मिला। फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई, लेकिन परेश रावल के परफॉर्मेंस की तारीफ हुई। इसके बाद उनके करियर ने रफ्तार पकड़ी। मोहरा, हीरो नंबर 1, जुदाई और मिस्टर एंड मिसेज खिलाड़ी जैसी कई फिल्मों में परेश रावल कॉमेडी का तड़का लगाते हुए नजर आए। इसके बाद उनके करियर को एक और बूस्ट दिया फिल्म होर फेरा ने।
यह भी पढ़ें-
Aditya Chopra और यश चोपड़ा को लेकर चिंता में पड़ गए थे आमिर खान, जब मिली थी 'यश राज स्टूडियो' बनने की खबर
बाबूराव बन अमर हुए परेश
2000 में आई हेरा फेरी में परेश रावल ने में एक महाराष्ट्रीयन गैराज मालिक, बाबूराव गणपतराव आप्टे की भूमिका निभाई थी। बाबूराव के किरदार ने एक्टर को खूब पॉपुलैरिटी दिलाई। इसके लिए उन्होंने कई अवॉर्ड भी जीते। परेश रावल 2006 में एक बार फिर सीक्वल फिर हेरा फेरी में बाबूराव बन एंटरटेन करते नजर आए। अब वो अगली बार हेरा फेरी 3 में भी इस किरदार को दोहराते नजर आएंगे।