Parineeti-Raghav Wedding: उदयपुर पहुंचे 'आप' सांसद संजय सिंह , परिणीति को इतना महंगा गिफ्ट देंगी बुआ
Parineeti-Raghav Wedding राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा की शादी इस वक्त टॉक ऑफ द टाउन है। हर फैन एक्ट्रेस की शादी की एक-एक झलक देखने को बेताब है। इस बीच सोशल मीडिया पर मेहमानों के आगमन समेत सेलिब्रेशन के कुछ वीडियो सामने आए हैं। परिणीति की शादी में उनका पूरा परिवार शामिल हुआ है। वहीं प्रियंका के आने पर संशय बना हुआ है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Parineeti Chopra-Raghav Chadha Wedding: एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) बस कुछ ही घंटों में शादी के बंधन में बंध जाएंगे। रविवार, 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में कपल सात फेरे लेगा। इनकी शादी में शरीक होने के लिए क्लोज फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स उदयपुर पहुंच चुके हैं।
सोशल मीडिया पर कई गेस्ट के वीडियो भी सामने आ चुके हैं। जिस तरह की तैयारियां है, उसे देख लगता है कि राघव और परिणीति की शादी किसी शाही शादी से कम नहीं होगी।
परिणीति को मिलेगा महंगा तोहफा
राघव-परिणीति की शादी में शरीक होने के लिए एक्ट्रेस भाग्यश्री, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और स्पिरिचुअल लीडर बीके शिवानी पहुंच चुके हैं।#WATCH | On the wedding of AAP MP Raghav Chadha and actor Parineeti Chopra, AAP MP Sanjay Singh says, "I congratulate Raghav and Parineeti on the new chapter of their lives. May God fulfil all their wishes. Today and tomorrow is the wedding ceremony and all the people will join… pic.twitter.com/8aytevXR0I
— ANI (@ANI) September 23, 2023
इसके अलावा होने वाली दुल्हन के परिवार वालों के उदयपुर से कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं। उदयपुर एयरपोर्ट से परिणीति की बुआ और फुफाजी की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इस दौरान परिणीति की बुआ ने मीडिया से इंटरएक्ट किया। उन्होंने एक्ट्रेस को दिए जाने वाले गिफ्ट के बारे में बताया।
एक्ट्रेस की बुआ ने कहा कि वह ज्वेलरी बिजनेस में हैं। परिणीति को उनकी तरफ से गोल्ड ज्वेलरी गिफ्ट के तौर पर दी जाएगी। उन्होंने राघव और परिणीति की जोड़ी को नंबर 1 बताया।
आज होनी थी चूड़ा सेरेमनी
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वेडिंग कार्ड के अनुसार, परिणीति की चूड़ा सेरेमनी शनिवार सुबह 10 बजे होनी थी। यह सेरेमनी लीला पैलेस के सबसे महंगे महाराजा सुइट में आयोजित की गई।