Move to Jagran APP

Paris Olympic 2024: पीवी सिंधु को चीयर करते नजर आए राम चरण और उपासना, शेयर किया खिलाड़ी का शानदार वीडियो

पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत बेहद शानदार रही। खेल के दूसरे दिन महिला सिंगल्स बैडमिंटन में भारत ने जीत हासिल की। पीवी सिंधु ने मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जीत हासिल की। ऐसे में तेलुगु सुपरस्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना पीवी को चीयर करते नजर आए। सोशल मीडिया पर उन्होंने वीडियो शेयर किया है ।

By Aditi Yadav Edited By: Aditi Yadav Updated: Sun, 28 Jul 2024 05:20 PM (IST)
Hero Image
सुपरस्टार राम चरण और उपासना (फोटो इंस्टाग्राम)
 एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  पेरिस ओलंपिक 2024 की शुरुआत हो चुकी हैं। ऐसे में हर किसी के सिर चढ़कर पेरिस ओलंपिक का नशा देखने को मिल रहा है। खेल के दूसरे दिन महिला सिंगल्स बैडमिंटन में भारत ने जीत हासिल की। 

पीवी सिंधु ने मालदीव की फथीमथ नब्बाह अब्दुल रज्जाक के खिलाफ जीत हासिल की। पीवी सिंधु ने बेहद आसानी से पहला मैच जीता।  महज 27 मिनट में ही दोनों गेम को अपने नाम कर भारतीय स्टार ने धमाकेदार शुरुआत की। ऐसे में ये मैच देखने साउथ सुपरस्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ स्टेडियम में नजर आए। उपासना ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वह पीवी को चियर करती नजर आईं। 

राम और उपासना ने देखा पीवी सिंधु का मैच

साउथ सुपरस्टार राम चरण पिछले कुछ दिनों से अपनी फैमिली के साथ पेरिस में है। जहां ये परिवार ओलंपिक के खेलों का मजा लेता नजर आ रहा है। ऐसे में रविवार को उपासना और राम चरण पीवी सिंधु का मैच देखने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोर्ट से खिलाड़ी पीवी सिंधु की फोटोज और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की और कैप्शन में लिखा है, 'कम ऑन पीवी सिंधु'। 

यह भी पढ़ें-  Paris Olympics में शामिल होने से पहले Chiranjeevi पोती क्लिन क्लारा को निकले घुमाने, राम चरण-उपासना भी आए नजर

27 जुलाई से शुरू हुआ ओलंपिक

ओलंपिक गेम पर भारतीयों की भी कड़ी नजर है, क्योंकि देश से 117 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।  

ओपनिंग सेरेमनी में भी लिया था भाग

बता दें, इस कपल ने ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में भाग लिया था। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पेरिस ओलंपिक से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें कोनिडेला परिवार ओलंपिक देखने के लिए निकला था।

यह भी पढ़ें- फैमिली संग Olympics 2024 देखने पहुंचे Ram Charan, पेरिस से सामने आईं लेटेस्ट फोटोज