Olympics में पहले गोल्ड मेडल से पैरालंपिक में धाकड़ जीत तक, भारतीय एथलीटों की कहानी दिखाती हैं ये फिल्में
शुक्रवार से पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो रहा है। जहां दुनियाभर के एथलीट और खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने पहुंचेंगे। इसके साथ ही एक बार फिर कई प्रेरणादायक कहानियां दुनिया के सामने आएंगी। कोई अपना पहला मेडल जीतेगा तो कोई पुराना रिकॉर्ड तोड़ नया बनाएगा। ओलंपिक खेलों के रोमांच और जीत की जिद फिल्मों के जरिए सामने आती रही है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 2024 में ओलंपिक की मेजबानी की जिम्मेदारी पेरिस ने उठाई है। इस ग्रैंड इवेंट की तैयारियां पिछले काफी वक्त से जोर-शोर से चल रही थीं। अब 26 जुलाई से ओलंपिक 2024 का आगाज हो जाएगा, इसके साथ ही कई धुरंधर इस मंच पर अपनी धाक जमाते हुए नजर आएंगे।
ओलंपिक खेलों से महान एथलीटों की कहानियां निकलती रही हैं और इन कहानियों को सिनेमा ने भी बड़े पर्दे पर कई बार जीवंत किया है। आइए नजर डालते हैं उन फिल्मों पर, जिनमें दिखाई गईं ओलंपिक एथलीटों के संघर्ष और जज्बे की प्रेरणादायक कहानियां।
फुटबॉल प्रेमियों की शानदार कहानी
अजय देवगन की फिल्म 'मैदान' भारतीय फुटबॉल के महान कोच सैयद अब्दुल रहीम के जीवन पर आधारित है। उन्होंने 1950 और 1960 के दशक में भारतीय फुटबॉल टीम को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। ये फिल्म ना केवल फुटबॉल प्रेमियों के लिए, बल्कि उन सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है, जो किसी भी खेल में देश का नाम रोशन करना चाहते हैं। ये फिल्म कुछ हफ्तों पहले ही रिलीज हुई थी।कलाकार- अजय देवगन, प्रियामणि, गजराज रावनिर्देशक- अमित आर शर्मा
ओटीटी प्लेटफॉर्म- प्राइम वीडियोयह भी पढ़ें- Maidaan OTT Release: फुटबॉल कोच बनकर ओटीटी पर हाजिर हुए अजय देवगन, जानें किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं 'मैदान'