Parveen Babi Death Anniversary: टाइम मैगजीन में दिखने वाली पहली एक्ट्रेस थीं परवीन बाबी, जानिए उनके अनसुने किस्से
Parveen Babi Death Anniversary बॉलीवुड की दिवंगत एक्ट्रेस परवीन बाबी अपने समय की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं। उन्होंने कई सालों तक अपने अभिनय के जरिए फैंस के दिलों पर राज किया। एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ अक्सर विवादों में रही। 20 जनवरी को उनकी 19वीं डेथ एनिवर्सरी है। ऐसे में चलिए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़े अनसुने किस्से।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Fri, 19 Jan 2024 11:26 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Parveen Babi Death Anniversary: परवीन बाबी बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक ऐसी अदाकारा थीं, जिनका नाम 70 और 80 के दशक में हर किसी की जुबान पर हुआ करता था। वह न सिर्फ एक्टिंग से, बल्कि अपनी खूबसूरती से भी लोगों को अपना दीवाना बना लिया करती थीं। 20 जनवरी को उन्हें इस दुनिया को अलविदा कहे 19 साल हो जाएंगे।
आज भी परवीन बाबी के फैंस उन्हें उनके अभिनय के जरिए याद करते हैं। चलिए एक्ट्रेस की डेथ एनिवर्सरी पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी और दिलचस्प बातें।
यह भी पढ़ें: Parveen Babi की बायोपिक में नजर आएंगी उर्वशी रौतेला, पोस्ट शेयर कर लिखा- नया सफर जादुई है
रॉयल फैमिली से थीं परवीन बाबी
परवीन बाबी का जन्म 4 अप्रैल, 1954 को जूनागढ़ में हुआ था। एक्ट्रेस के पिता मोहम्मद बाबी जूनागढ़ के नवाब थे। उनके पूर्वज गुजरात के पठान थे तथा बाबी राजवंश के हिस्सा थे। परवीन ने अपनी स्कूली शिक्षा माउंट कार्मेल हाई स्कूल अहमदाबाद से की थी।
इसके बाद कॉलेज की शिक्षा भी एक्ट्रेस ने अहमदाबाद से हासिल की थी, जहां पर उन्होंने इंग्लिश लिटरेचर की पढ़ाई की थी।