KGF 2 का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाएगा बॉलीवुड! राम गोपाल वर्मा ने गिनाये वो मिथ, 'पठान' ने जो किये चकनाचूर
Pathaan Box Office Collection Breaks The Myths पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शंस से ट्रेड में जबरदस्त उत्साह है और आने वाली फिल्मों के लिए माना जा रहा है कि अच्छे दिन आ गये हैं। ऐसे में राम गोपाल वर्मा ने कुछ जरूरी बातें कही हैं। Photo- Screenshot
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Fri, 27 Jan 2023 12:45 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। कोरोना पैनडेमिक के बाद से बॉलीवुड फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कचूमर निकला हुआ था। कुछ को छोड़कर ज्यादातर फिल्में ढेर होती रहीं। बड़े सितारे भी फीके रहे, मगर यह कहानी तब तक की है, जब तक शाह रुख खान की पठान रिलीज नहीं हुई थी।
25 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंची फिल्म ने ऐसी रफ्तार पकड़ी है कि बॉलीवुड, ओटीटी, साउथ फिल्मों और शाह रुख खान को लेकर चल रहे मिथ गलत साबित हुए हैं। जो लोग कह रहे थे कि सोशल मीडिया बायकॉट की वजह से फिल्में नहीं चल रहीं या साउथ का कंटेंट बॉलीवुड पर भारी है या शाह रुख के दिन लद गये, उन सबको पठान के बॉक्स ऑफिस आंकड़े झुठला रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection Day 2- तूफान से सुनामी बनी शाह रुख खान की 'पठान', दूसरे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई
फिल्म ने 55 करोड़ की ओपनिंग सिर्फ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर ली, जो हिंदी सिनेमा की नॉन हॉलीडे पर सबसे बड़ी ओपनिंग है। दूसरे दिन गणतंत्र दिवस की छुट्टी पर भी फिल्म ने रिकॉर्ड कमाई की है। शुरुआती अनुमान के हिसाब से फिल्म का गुरुवार का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर नेट कलेक्शन 60 करोड़ के पार हो सकता है।
रामू ने साझा की मिथकों की लिस्ट
पठान की इस बेतहाशा कामयाबी के बीच राम गोपाल वर्मा ने कुछ जरूरी बातों की ओर ध्यान दिलाया है। रामू ने ट्विटर के जरिए वो मिथ गिनाये हैं, जो बॉलीवुड की असफलता के बाद फल फूल रहे थे। उन्होंने लिखा-
- ओटीटी के टाइम में थिएटर्स के कलेक्शन पहले जैसे नहीं रहेंगे।
- शाह रुख खान फीका होता सितारा है।
- साउथ के मसाला निर्देशकों की तरह बॉलीवुड कभी ब्लॉकबस्टर नहीं बना सकता।
- केजीएफ 2 का पहले दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए बॉलीवुड को सालों लगेंगे।