Pathaan: 'बेशरम रंग' सॉन्ग पर नहीं चली सेंसर की कैंची, भारी विरोध के चलते शाह रुख ने ही लिया हटाने का फैसला?
Pathaan शाह रुख खान की पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इससे पहले बेशरम रंग पर चल रहे भारी विरोध को देखते हुए यशराज फिल्म्स और शाह रुख खान ने बड़ा फैसला लिया है।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 06 Jan 2023 08:42 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान की फिल्म पठान को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन यानी सीबीएफसी का सर्टिफिकेट मिल चुका है। कुछ कट्स के साथ बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है। खबर है कि सीबीएफसी के चेयरपर्सन प्रसून जोशी ने बेशरम रंग में दीपिका पादुकोण की भगवा बिकनी को वैसे ही रहने देने का फैसला किया है। लेकिन यशराज फिल्म्स ने अब इसपर एक बड़ा कदम उठाया है।
सेंसर बोर्ड ने नहीं हटाया बेशरम रंग
ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक सोशल मीडिया और सिनेमाघरों में बेशरम रंग पर चल रहे विरोध को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया गया है। उन्होंने गाने को एडिट करने का तय किया है। उनका मानना है कि फिल्म में अब इस गाने की जरूरत नहीं है। बोले, “उन्होंने पहले ही गाने का अधिकतम उपयोग कर लिया है। प्लॉट के लिए इसकी अब अधिक जरूरत नहीं हैं। इसे फिल्म में क्यों रखा जाए और जो लोग इसे हटाना चाहते हैं, उनके गुस्से का शिकार क्यों बनें?”
यशराज फिल्म्स ने लिया बड़ा फैसला
बिहार के एक प्रमुख डिस्ट्रीब्यूटर सुमन सिन्हा का कहना है कि अगर गाने को नहीं हटाया गया तो बिहार के लोग पठान को नहीं देखेंगे, ' लोगों को विरोध प्रदर्शन के लिए क्यों मजबूर किया जाए, इससे नुकसान हमारा ही होगा और वो भी इस बेशरम रंग की वजह से।'