Boycott Bollywood नहीं 'पठान' को सता रहा इस बात का डर, सोशल मीडिया के जरिए फैंस से की ये अपील
Shah Rukh Khan On Pathaan Piracy पठान ना सिर्फ शाह रुख खान बल्कि इंडस्ट्री के लिए भी काफी अहम फिल्म है। इसके लिए रुझान को देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म अर्से से पस्त पड़े हिंदी बॉक्स ऑफिस को ताकत देगी। (फोटो- स्क्रीनशॉट)
By Manoj VashisthEdited By: Manoj VashisthUpdated: Mon, 23 Jan 2023 05:57 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Pathaan Shah Rukh Khan Fears Piracy Amid Huge Advance Booking reports: शाह रुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का इंतजार सिर्फ शाह रुख के फैंस ही नहीं, बल्कि इंडस्ट्री भी बेसब्री से कर रही थी। कोरोना वायरस पैनडेमिक में पस्त हुई हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को जिस करिश्मे की शिद्दत से तलाश है, उसे पठान में देखा जा रहा है।
पहले दिन की एडवांस बुकिंग की रिपोर्ट्स से ऐसा लग भी रहा है कि पठान हिंदी फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर चल रही मंदी को दूर करने में मदद करेगी, मगर पठान के सामने चुनौतियां भी कम नहीं। सोशल मीडिया में बायकॉट अभियानों के साथ पायरेसी भी शाह रुख खान की फिल्म की मुश्किलें बढ़ा सकती है। फिल्म की रिलीज में अब दो ही दिन बाकी हैं। ऐसे में शाह रुख ने अपने फैंस और सिनेप्रेमियों से गुजारिश की है कि वो पायरेसी से लड़ने में इंडस्ट्री की मदद करें।
सोशल मीडिया के जरिए अपील
शाह रुख ने सोमवार को ट्वीट किया- जिस तरह पठान देश के लिए लड़ रहा है, आप भी हमारी इंडस्ट्री की पायरेसी के खिलाफ लड़ाई में सैनिक बन सकते हैं। 25 जनवरी को पठान को दुनियाभर में सिर्फ थिएटर्स में देखिए और पायरेसी को ना कहिए। ताकत आपके हाथों में है। इसके साथ शाह रुख पायरेसी रिपोर्ट करने के लिए यशराज फिल्म्स की ईमेल आईडी भी साझा की है।यह भी पढ़ें: Republic Day Box Office- दीपिका की पद्मावत के नाम सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड, क्या 5 साल बाद तोड़ेगा 'पठान'?
As #Pathaan fights for India, you too can be a soldier for our film industry to fight piracy! Watch #Pathaan from 25th Jan worldwide ONLY in theatres & say NO to PIRACY! The power is in your hands. Notify us at reportpiracy@yashrajfilms.com pic.twitter.com/miKJc0CtRC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 23, 2023
पायरेसी से फिल्म इंडस्ट्री को करोड़ों की चपत लगती है। किसी भी फिल्म के रिलीज होने के साथ ही पायरेसी करने वाली वेबसाइट्स पर इनके लिंक आ जाते हैं, जहां से यह सर्कुलेट होते हैं। पहले भी कई मेकर्स ने फिल्म की रिलीज से पहले इस तरह की अपील की हैं।