Patralekhaa ने फिल्म इंडस्ट्री में पूरे किए 10 साल,टैलेंट को पहचानने के लिए Hansal Mehta को कहा - थैंक्यू
बॉलीवुड एक्ट्रेस पत्रलेखा (Patralekhaa) ने फिल्म इंडस्ट्री में 10 साल पूरे कर लिए है। इस मौके को सेलिब्रेट करने के लिए उन्होंने फिल्म निर्माता हंसल मेहता को शुक्रिया कहा। पत्रलेखा ने कहा कि उन्होंने मेरी प्रतिभा को पहचाना और मुझे बड़ा ब्रेक दिया इसके लिए उनका बहुत-बहुत धन्यवाद। इस जर्नी में मैंने बहुत कुछ सीखा और ग्रो किया है। इसके अलावा मेरे कई अन्य प्रोजेक्ट्स भी आने वाले हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2014 में एक फिल्म आई थी नाम था सिटीलाइट्स। 30 मई को इस फिल्म को रिलीज हुए 10 साल हो गए। इस फिल्म में राजकुमार राव और पत्रलेखा मुख्य किरदार में नजर आए थे और ये पत्रलेखा की डेब्यू फिल्म थी। इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था।
अब फिल्म के एक दशक पूरा होने और उसका जश्न मनाने के लिए पत्रलेखा ने हंसल मेहता का आभार जताया है। पत्रलेखा ने हंसल मेहता को उनकी प्रतिभा पहचानने और उन्हें ब्रेक देने के लिए थैंक्यू कहा।
मैंने बहुत कुछ सीखा - पत्रलेखा
अपनी जर्नी पर बात करते हुए पत्रलेखा ने कहा, "यह सीखने, ग्रोथ और ना भूल पाने वाले मोमेंट्स की अनोखी यात्रा रही। मेरी प्रतिभा को पहचानने और मुझे अभिनय करने का मौका देने के लिए मैं अपने निर्देशक हंसल मेहता को विशेष धन्यवाद देती हूं।" राखी दीपक सिंह एक बेहद खूबसूरत और कॉम्प्लेक्स रोल था।
इसके अलावा उन्होंने अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स पर भी बात की। पत्रलेखा ने कहा कि मैं बहुत उत्साहित हूं कि आगे चलकर भी मेरे कई सारे रोल्स आने वाले हैं। मैंने कई सारे प्रोजेक्ट्स पर काम किया है और मैं इंतजार नहीं कर सकती। मैं चाहती हूं कि ऑडियंस उसे जल्द से जल्द देखे।
यह भी पढ़ें: Rajkummar Rao और पत्रलेखा के रोमांटिक पलों में रुकावट बने हुमा-साकिब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो