Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Payal Rohatgi का Congress पर बड़ा हमला, Gandhi Surname के बारे में कह दी यह बड़ी बात

पायल रोहतगी कहती है’B. R. Ambedkar ने कहा था कि कांग्रेस में एक भी नेता एक दूसरे से सहमत नहीं होते थेl किसी ने भी Mohandas Karamchand Gandhi को मस्का लगाने के अलावा कुछ नहीं कियाl

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sat, 18 May 2019 05:15 PM (IST)
Hero Image
Payal Rohatgi का Congress पर बड़ा हमला, Gandhi Surname के बारे में कह दी यह बड़ी बात

नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री Payal Rohatgi ने सोशल मिडिया पर एक विडियो साझा कर Congress के कार्यकर्ताओं और उनके नेता Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi पर बड़ा हमला बोला हैl उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को गांधी सरनेम का गुलाम बताया हैl इस विडियो में पायल रोहतगी कहती है,’B. R. Ambedkar ने तब कहा था कि कांग्रेस में एक भी नेता एक दूसरे से सहमत नहीं होते थेl किसी में भी Mohandas Karamchand Gandhi को मस्का लगाने के अलावा कुछ भी सही करने का moral fibre नहीं था और यही प्रोसेस आज के समय भी हो रहा हैl आज congress के नेता अपने दूसरे किसी नेता के साथ किसी भी विषय पर सहमत नहीं होंगे लेकिन वह सदैव एक विषय पर सहमत होंगे कि राहुल गाँधी को congress का अध्यक्ष बना दो या राहुल गाँधी को देश के प्रधानमंत्री का दावेदार बना दो या उनकी बहन प्रियंका गांधी को प्रधानमंत्री के पद का दावेदार बना दों तो क्यों? क्योकि वह इंदिरा गाँधी की शक्ल रखती हैl'

आज भी कांग्रिस में सिर्फ़ Gandhi surname वालों को पूजा जाता है नाकी किसके talent को। चमचे अभी भी भरे हुए हैं🙏 pic.twitter.com/CgupRbziWg— PAYAL ROHATGI & Team -BHAKTS of BHAGWAN RAM (@Payal_Rohatgi) May 18, 2019

पायल रोहतगी आगे कहती है,'वह कभी भी इस बात पर सहमत नहीं होंगे कि आप एक सही आदमी को देश के या पार्टी का प्रधानमंत्री के पद का दावेदार बनाओं लेकिन वह सिर्फ गांधी सरनेम वाले व्यक्ति को अपने पार्टी का अध्यक्ष बनाओं चाहते है क्योकि ऐसा कर वह अपनी जगह सुरक्षित करते हैl ऐसा ही कुछ 1947-48 में शायद हुआ होगाl यही बात हमारे पहले कानून मंत्री बी आर अंबेडकर ने कहा था जिनकी हमारे देश के दलित वर्ग पूजा करते हैl उन्होंने गांधीजी की मृत्यु Nathuram Godse के हाथों होने पर यह कहा था कि मोहनदास करमचंद गाँधी की मृत्यु से लोगों को बंधुआ मजदूरी से मुक्ति मिलेगी लेकिन दुःख की बात यह है कि आज भी Congress पार्टी में आज भी वही बंधुआ मजदूरी और गुलामी उपस्थित हैl जोकि वह गाँधी सरनेम की करते आ रहे हैl जोकि वह 1948 में महात्मा गाँधी की किया करते थेl हम आज भी इसके चलते एक भी Congress में ऐसा नेता नहीं देखते जो खुद की आवाज रखता होंl जोकि सही आवाज हो और जिससे देश का भला हो सकेंl’

 यह भी पढ़ें: Sapna Choudhary का तूफान जारी, एक के बाद एक कर रही हैं धमाके, देखिये नया डांस Video

पायल रोहतगी अक्सर उनके विडियो से सामाजिक विषयों पर अपनी राय देते रहती हैl 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप