Move to Jagran APP

Poonam Pandey की वजह से इस मार्केटिंग एजेंसी को लगा बड़ा झटका, फार्मा कंपनी ने तोड़ा करार?

Poonam Pandey Fake Death कुछ दिन पहले पूनम पांडे ने अपनी फर्जी मौत की खबर फैलाकार जमकर सुर्खियां बटोरीं। जिसको लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया और बाद में एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए इसे एक पीआर पॉलिसी बताया। इस मामले में पूनम का साथ देने वाली एक मार्केटिंग एजेंसी के साथ बड़ी फार्मा कंपनी नाता तोड़ लिया है।

By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 08 Feb 2024 03:58 PM (IST)
Hero Image
पूनम पांडे की वजह से इस एजेंसी का लगा झटका (Photo Credit-Twitter)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Poonam Pandey Death News: बीते हफ्ते पूनम पांडे ने अपनी मौत की फर्जी खबर फैलाकार एक नए विवाद को जन्म दिया। हालांकि बाद में सोशल मीडिया पर सर्वाइकलर कैंसर के लिए इस पीआर स्टंट बताते हुए एक्ट्रेस ने माफी भी मांगी।

लेकिन इस मामले को लेकर पूनम की काफी आलोचना झेलनी पड़ रही है और इस पीआर पॉलिसी में पूनम पांडे का साथ देने वाली एक मार्केटिंग एजेंसी को भी बड़ा झटका लग गया है। आइए इस मामले की पूरी जानकारी को जानते हैं। 

पूनम पांडे की वजह से इस एजेंसी हुआ नुकसान

दरअसल पूनम पांडे के फर्जी निधन के विवादस्पद प्रचार स्टंट में एक्ट्रेस की मैनेजमेंट टीम और मीडिया आउटलेट हाउटरफ्लाई के साथ-साथ डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी श्बांग (Schbang) भी शामिल थी। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर को लेकर जारूकता फैलाने के इस पब्लिकसिटी स्टंट को अंजाम दिया।

इस बात का खुलासा खुद श्बांग ने एक्ट्रेस के बयान के बाद सोशल मीडिया पर करते हुए माफी मांगी। इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक अब श्बांग के साथ फेमस अमेरिकी दवा कंपनी मर्क की भारत में सहयोगी कंपनी एमएसडी ने करार खत्म कर दिया है।

एमएसडी की तरफ से इस बात की जानकारी दी गई है-  मॉडल का ये कृत किसी भी तरह से हमसे संबंधित नहीं है। हितो के टकराव के चलते हमने श्बांग के साथ अपनी सेवा अनुबंध को पूरी तरह से समाप्त कर दिया है। इस तरह से पूनम पांडे की वजह से श्बंगा एजेंसी का बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ा है। 

24 घंटे के लिए पूनम ने क्रिएट किया सस्पेंस

बीते 2 फरवरी को पूनम पांडे के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी में इस बात का दावा किया गया कि सर्वाइकल कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया है।

लेकिन इसके 24 घंटे के बाद पूनम ने लेटेस्ट वीडियो शेयर कर खुद के जिंदा होने की जानकारी दी और इसे सर्वाइकल कैंसर के खिलाफ जागरूकता फैलान का एक पीआर स्टंट बताया। जिसकी वजह से एक्ट्रेस की काफी फजीहत हुई। 

ये भी पढ़ें- Poonam Pandey: जिंदा हैं पूनम पांडे, बताया क्यों फैलाई थी मौत की अफवाह, वीडियो आया सामने