Pippa Controversy: 'पिप्पा' में एआर रहमान के गाने को लेकर मचे बवाल पर मेकर्स ने मांगी माफी, जानें विवाद
Pippa Song Controversy ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर की फिल्म पिप्पा में एआर रहमान ने बंगाली कवि नजरूल इस्लाम का एक गाना करार लोई लौहो कोपट गाया था जिस पर काफी विवाद हो रहा है। आलोचना के बाद पिप्पा के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सफाई दी है। साथ ही माफी भी मांगी है। जानिए इस बारे में।
मेकर्स ने पिप्पा विवाद पर तोड़ी चुप्पी
'करार ओय लौहो कोपट' गाने को लेकर चल रही मौजूदा बहस पर फिल्म पिप्पा के निर्माता, निर्देशक और संगीतकार यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि गाने की हमारी प्रस्तुति एक ईमानदार कलात्मक व्याख्या है, जिसे दिवंगत काजी नजरूल इस्लाम के स्टेट से एडेप्टेशन राइट लेने के बाद बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- Pippa: 'हमने बांग्लादेश बनाया लेकिन हमें मान्यता नहीं मिली...', 1971 के वॉर हीरो बलराम सिंह मेहता का छलका दर्दमूल रचना और स्वर्गीय श्री काज़ी नज़रूल इस्लाम के प्रति हमारे दिल में बहुत सम्मान है, जिनका भारतीय उपमहाद्वीप के संगीत, राजनीतिक और सामाजिक परिदृश्य में योगदान अतुलनीय है। यह एल्बम उन पुरुषों और महिलाओं को श्रद्धांजलि के रूप में बनाया गया था, जिन्होंने अपना जीवन बांग्लादेश के लिबरेशन को समर्पित किया था।
मेकर्स ने गाने की धुन बदलने पर दी सफाई
Statement from the team of Pippa. pic.twitter.com/ngZGl4taj7
— Roy Kapur Films (@roykapurfilms) November 13, 2023
हम दर्शकों के इमोशनल अटैचमेंट को समझते हैं, जो उनका ओरिजिनल कंपोज के साथ है। हालांकि सभी कलाएं स्वाभाविक रूप से व्यक्तिपरक होती हैं, अगर हमारी व्याख्या ने भावनाओं को ठेस पहुंचाई है या अनजाने में परेशानी हुई है, तो हम ईमानदारी से माफी मांगते हैं।